Bihar: सारण में नीतीश सरकार ने बंद किया Facebook, WhatsApp और Twitter, जानें क्यों हुई हिंसा

Bihar:बिहार के सारण में जिला प्रशासन ने रविवार से स्थिति सामान्य होने तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी। एक युवक की हत्या के बाद सारण में हिंसा भड़क उठी है। हिंसा के दौरान भीड़ ने ग्राम प्रधान के घर में आग लगा दी और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सारण में जातीय हिंसा

Bihar: छपरा हिंसा के बाद सारण जिले में नीतीश सरकार ने फेसबुक, वाट्सअप और ट्विटर पर कुछ दिनों के लिए बैन लगा दिया है। बिहार सरकार ने सारण जिले में 8 फरवरी को रात 11 बजे तक 23 सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग एप्लिकेशन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। बिहार सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, स्नैपचैट और अन्य ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कौन-कौन से एप शामिल

आदेश के अनुसार, राज्य सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप, वीचैट, ट्विटर, गूगल प्लस, स्नैपचैट, टेलीग्राम, स्काइप और अन्य सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने उन सभी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिनसे एक साथ कई मैसेज भेजे जा सकते थे।

End Of Feed