Bihar CHO Paper Leak: बिहार में एक और पेपर हुआ लीक, ऑनलाइन सेंटरों पर पुलिस की रेड, हिरासत में कई लोग
Bihar CHO Paper Leak: बिहार में एक और परीक्षा का पेपर का लीक होने की खबर सामने आई है। इस बाच बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली सीएचओ परीक्षा का पेपर ली होने के शक पर पटना पुलिस ने 12 ऑनलाइन सेंटरों पर छापेमारी की और कई लोगों को हिरासत में लिया है।
बिहार CHO पेपर लीक
Bihar CHO Paper Leak: पटना पुलिस को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली सीएचओ (CHO) परीक्षा के पेपर लीक होने संबंधित कुछ गिरोह के सक्रिय होने का इनपुट मिला था। इस इनपुट और कुछ सबूतों के आधार पर पटना पुलिस द्वारा रविवार देर रात कई ठिकानों व ऑनलाइन परीक्षा सेंटरों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।
CHO पेपर लीक
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सोमवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर CHO की परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन परीक्षा के जुड़ी एक वायरल ऑडियो और व्हाट्सएप चैट के बाद पुलिस ने रविवार देर रात कई स्थानों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए गए। पुलिस ने छापेमारी के दौरान ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों से कई सामान और कागज जब्त किए हैं। इन सभी सामान की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि इन कागजों व अन्य सामानों से पेपर लीक होने से संबंधित अहम सुराग मिल सकते हैं। इस दौरान दो परीक्षा केंद्रो को सील भी किया गया है।
सीएचओ परीक्षा रद्द
ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की छापेमारी के बाद से परीक्षा के रद्द होने की बात सामने आ रही थी, जिसके बाद आज सुबह परीक्षा को रद्द कर दिया गया। अब परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। पुलिस ने छापेमारी में दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited