बिहार का गजब हाल : पीएम आवास योजना की राशि मिलने पर भी लोगों ने नहीं बनवाए मकान, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

Bihar News : पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना का शुभारंभ पिछले कार्यकाल में किया था। पीएम मोदी ने ग्रामीणांचल क्षेत्रों में रहने वाली ज्यादा से ज्यादा आबादी को इस योजना से लाभान्वित करने यानि पक्‍के मकान मुहैया कराने का लक्ष्‍य रखा है।

पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत लोगों ने पक्‍के मकानों का निर्माण नहीं कराया। (सांकेतिक चित्र)

Bihar News : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। इसके तहत मिली धनराशि से कई राज्‍यों में लोगों को खुद का मकान बनाने में सहायता मिली। हालांक‍ि इस योजना को लेकर बिहार से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जहां, नीतीश सरकार ने पीएमएवाई-जी के कुल 2.21 लाख लाभार्थियों को नोटिस भेजे गए हैं। बता दें कि ये नोटिस लोगों को इसलिए भेजे गए है क्‍योंकि योजना के तहत प्रशासन ने उन्‍हें 1.20 लाख रुपये की राशि आवंटित की थी, लेकिन इसके बावजूद भी लाभार्थियों ने मकान नहीं बनवाए।

संबंधित खबरें

'प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना' क्‍या है

संबंधित खबरें

PMAY-G को लोगों के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम से भी जाना जाता है। पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने इसका शुभारंभ पिछले कार्यकाल में किया था। इस योजना का संचालन भी केंद्र की मोदी सरकार करती है। पीएम मोदी ने ग्रामीणांचल क्षेत्रों में रहने वाली ज्यादा से ज्यादा आबादी को इस योजना से लाभान्वित करने यानि पक्‍के मकान मुहैया कराने का लक्ष्‍य रखा है। बता दें क‍ि इस योजना में उचित बिजली की आपूर्ति एवं स्वच्छता जैसी कई मूलभूत सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर मकान के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्‍ध कराती है। बेघर और जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहे लोगों के लिए ये योजना किसी वरदान से कम नहीं है। कच्चे और जर्जर घरों में रह रहे लोग इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed