'कौन लिखा है? चेंज करवाइये'... अंग्रेजी में बोर्ड देख भड़के नीतीश कुमार, लगा दी अधिकारियों की क्लास

Bihar News: बांका में डिजिटल लाइब्रेरी का अंग्रेजी में बोर्ड देखते ही नीतीश कुमार ने अधिकारियों की क्लास लगानी शुरू कर दी। उन्होंने पहले तो कहा कि इसे कौन लिखा है? बुलाइए उसको। इसके बाद जब डीएम व अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री के पास पहुंचे तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आप लोग हिंदी के महत्व को ही खत्म कर रहे हैं, यह हमारी भाषा है।

नीतीश कुमार

Bihar News: मातृभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है। बीते 14 सितंबर को भी देशभर में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कई संगोष्ठियां और कार्यक्रम हुए। हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कसमें भी खाई गईं। लेकिन ये सभी प्रयास ऐसे कार्यक्रमों तक ही सीमिति हैं, इसका मजमून बुधवार को बिहार के बांका में दिखाई दिया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे।

लाइब्रेरी के बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखा हुआ था, जिसे देख सीएम नीतीश कुमार भड़क गए। वे इतना गुस्सा हुए कि अधिकारियों को बुलाकर वहीं पर क्लास लगा दी। इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने उसे तत्काल बदलवाने का फरमान भी सुना दिया। सीएम का गुस्सा देख अधिकारी भी सन्न रह गए और हां में हां मिलाते नजर आए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

कौन लिखा है? बुलाइये उसको

नीतीश कुमार के गुस्से का आलम यह था कि अंग्रेजी को बोर्ड देखते ही उन्होंने क्लास लगानी शुरू कर दी। उन्होंने पहले तो कहा कि इसे कौन लिखा है? बुलाइए उसको। इसके बाद जब डीएम व अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री के पास पहुंचे तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आप लोग हिंदी के महत्व को ही खत्म कर रहे हैं, यह हमारी भाषा है। सीएम ने कहा कि हम लोग हिंदी में पढ़े हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हिंदी को बढ़ाने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं और यहां सभी जगहों पर अंग्रेजी में ही लिखावट है।

End Of Feed