राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री चखेंगे जर्दालू आम का स्वाद, नीतीश कुमार ने भेजा खास तोहफा

देश में नई सरकार की गठन के बीच नीतीश कुमार ने पीएम (कार्यवाहक) मोदी के लिए खास तोहफा भेजा है। सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए जर्दालू आम भेजे हैं।

फाइल फोटो।

देश की राजधानी दिल्ली में एनडीए सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। एनडीए की बैठक में शामिल होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे। साथ ही वह प्रधानमंत्री (कार्यवाहक) नरेंद्र मोदी के लिए खास तोहफा भेजे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यवाहक पीएम मोदी मोदी और राष्ट्रपति के लिए भागलपुर का खास जर्दालू आम भेजा है। जर्दालू आम अपने स्वाद की वजह से देश-दुनिया में फेमस है। खासकर यह अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है।

पीएम को हर साल भेजा जाता है जर्दालू आम

बता दें कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति 2007 से हर साल जर्दालू आम का स्वाद चखते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार गठन के खास मौके पर पीएम और राष्ट्रपति को बिहार से जर्दालू आम भेजा गया हो। नीतीश कुमार की ओर से ये उपहार खास तौर पर भेजा जाता है और इसी कड़ी में ये उपहार आज उन्हें भेजा गया है।

मिल चुका है जीआई टैग

भागलपुर के जर्दालू आम इतना मशहूर है कि उसे जीआई टैग तक मिल चुका है। देश के साथ-साथ विदेश में भी जर्दालू आम की काफी ज्यादा डिमांड होती है। यह आम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के अलावा कई खास अतिथियों को भेजा जाता है।

End Of Feed