बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बनाएं DSP और BDO, नहीं होगा कोई इंटरव्यू [VIDEO]
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि मेडल जीतने वालों को अब ग्रेड 1 में नौकरी देंगे। यानी डीएसपी और बीडीओ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीधे कोई इंटरव्यू भी नहीं होगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को कहा कि आज कल जिनका नेतृत्व हो जितना प्रचार करना हो करते रहे, हमें उनसे कोई मतलब नहीं लेकिन अटल जी के समय में सबसे पहले खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी देने का काम सबसे पहले हमने शुरू कराया। जब यहां भी का मौका मिला बिहार में तो आप समझ लीजिए 2012 में बिहार में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को नौकरी दी गई और अब तक 235 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। हम लोगों ने आगे के लिए सोच लिया है कि जो भी होगा अब तक तो हम ग्रेड 3 में नौकरी दे रहे थे। उनको नौकरी सीधे ग्रेड 1 देंगे। बिहार पुलिस सेवा और बिहार प्रशासनिक सेवा में नौकरी देंगे और सीधे कोई इंटरव्यू नहीं, पदक जीतने पर हम सीधे नौकरी देंगे। अब ग्रेड 1 तक नौकरी देंगे। अब बिहार के हमारे खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited