शराब पकड़ने गई थी पुलिस, लेकिन मिल गई नकली नोटों की फैक्टरी, फिर शुरू हुआ Patna Police का एक्शन

Patna Crime News: एसकेपुरी थाने को श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके में राजाराम अपार्टमेंट के एक फ्लैट पर शराब की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सोमवार को पुलिस ने फ्लैट में छापा मार था। हालांकि, पुलिस ने यहां से लाखों की मात्रा में नकली नोट बरामद किए हैं।

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने एक नकली नोटों की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लाखों के नकली नोटों को जब्त करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह बरामदगी पटना के आनंदपुरी इलाके स्थित राजाराम अपार्टमेंट के एक फ्लैट से की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।

अधिकारियों ने बताया, उन्हें एसकेपुरी थाने को श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके में राजाराम अपार्टमेंट के एक फ्लैट पर शराब की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सोमवार को पुलिस ने फ्लैट में छापा मार था।

200 और 500 के नकली नोट बरामद

End Of Feed