Bihar News: दरभंगा में मिलावटी शराब पीने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर, आनन-फानन में किया गया अंतिम संस्कार
Bihar Adulterated Liquor Case: बिहार में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, कथित तौर पर आनन-फानन में दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Bihar News: दरभंगा में मिलावटी शराब पीने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर, आनन-फानन में किया गया अंतिम संस्कार (सांकेतिक तस्वीर: Pixabay)
Liquor Case In Bihar: बिहार में शराबबंदी के बावजूद मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। बताया जा रहा है कि परिजनों ने दोनों मृतकों का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला बिहार के दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव का है। मृतकों की पहचान संतोष दास और भुखला सहनी निवासी रुस्तमपुर गांव के रूप में हुई हैं। वहीं घायलों की पहचान लालटून सहनी और अर्जुन दास के साथ तीसरे की DMCH में इलाज चल रहा हैं।
तीनों की हालत गंभीर
दरअसल, इलाज करवा रहे पीड़ित लालटून सहनी की बेटी पार्वती देवी के अनुसार, पांचों ने रविवार करीब 1 बजे साथ बैठकर मिलावटी शराब पीया था। रविवार की रात से ही पांचों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगीं। वहीं, सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई, जबिक अन्य तीन लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए समस्तीपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लालटून सहनी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें DMCH रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने लालटून की हालत गंभीर बताई हैं जबकि अन्य दो लोगों का समस्तीपुर के अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा हैं।
पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पार्वती के अनुसार, गांव के ही एक दिव्यांग व्यक्ति ने धड़ल्ले से शराब बेची थी। वहीं दरभंगा के SSP अवकाश कुमार ने कहा कि अभी कुछ बताया नहीं जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited