बिहार सरकार का बड़ा फैसला, DMCH अस्पताल होगा अपग्रेड, नई बिल्डिंग में होंगे 2500 बेड

अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट) एस सिद्धार्थ ने कहा कि डीएमसीएच में क्षमता से अधिक मरीज आ रहे हैं। नए भवन में 2500 बेड होंगे।

DMCH Darbhanga

Bihar DMCH: बिहार के दूसरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना के लिए बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित दरभंगा जिले में नई साइट को केंद्र द्वारा खारिज किए जाने के कुछ दिनों बाद राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को पुराने दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) भवन को अपग्रेड करने का फैसला किया। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के नए बुनियादी ढांचे की तर्ज पर इसे विकसित किया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट) एस सिद्धार्थ ने कहा कि डीएमसीएच में क्षमता से अधिक मरीज आ रहे हैं। नए भवन में 2500 बेड होंगे। अभी 569 करोड़ की लागत से 400 बिस्तरों वाला अस्पताल निर्माणाधीन है। बाकी 2,100 बिस्तरों का निर्माण अस्पताल भवन के साथ किया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 2546.41 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर बिहार के साथ-साथ आसपास के राज्य के अन्य जिलों के मरीजों को सुविधाजनक और उचित इलाज मिल सकेगा।

End Of Feed