बिहार सरकार का बड़ा फैसला, DMCH अस्पताल होगा अपग्रेड, नई बिल्डिंग में होंगे 2500 बेड
अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट) एस सिद्धार्थ ने कहा कि डीएमसीएच में क्षमता से अधिक मरीज आ रहे हैं। नए भवन में 2500 बेड होंगे।
DMCH Darbhanga
Bihar DMCH: बिहार के दूसरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना के लिए बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित दरभंगा जिले में नई साइट को केंद्र द्वारा खारिज किए जाने के कुछ दिनों बाद राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को पुराने दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) भवन को अपग्रेड करने का फैसला किया। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के नए बुनियादी ढांचे की तर्ज पर इसे विकसित किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट) एस सिद्धार्थ ने कहा कि डीएमसीएच में क्षमता से अधिक मरीज आ रहे हैं। नए भवन में 2500 बेड होंगे। अभी 569 करोड़ की लागत से 400 बिस्तरों वाला अस्पताल निर्माणाधीन है। बाकी 2,100 बिस्तरों का निर्माण अस्पताल भवन के साथ किया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 2546.41 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर बिहार के साथ-साथ आसपास के राज्य के अन्य जिलों के मरीजों को सुविधाजनक और उचित इलाज मिल सकेगा।
मंत्रिमंडल की बैठक में जिन 12 एजेंडे पर चर्चा
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जिन 12 एजेंडे पर चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई, उनमें से यह एक था। एक अन्य अहम फैसले में कैबिनेट ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना) की गाइडलाइन में संशोधन किया है। अब प्रत्येक विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर साल 4 करोड़ तक की योजनाओं/कार्यों की सिफारिश कर सकता है, जो पहले 3 करोड़ रुपये था।
अधिकारियों ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 से हर विधायक को हर साल तीन करोड़ रुपये तक की योजनाओं की सिफारिश करने का अधिकार था। लेकिन निर्माण सामग्री में वृद्धि के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 से राशि में 1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited