Bihar: सैन्य अभ्यास के दौरान तोप का गोला रेंज से जा गिरा बाहर, 3 की मौत; 3 घायल

बिहार के गया जिले में यह घटना घटी है। यह आश्चर्यजनक है कि फायरिंग रेंज के बाहर तोप का गोला कैसे जा गिरा? आम तौर पर ऐसी घटना जल्दी देखने को नहीं मिलती है। सेना और पुलिस ने इसे लेकर जांच शुरू कर दिया है। घायलों का इलाज जारी है।

indian army exercise bihar

गया में सैन्य अभ्यास के दौरान तीन की मौत

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में सेना (Indian Amry) के एक अभ्यास के दौरान तोप का गोला रेंज से बाहर गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कहां की है घटना

एक अधिकारी ने बताया कि गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत गूलरवेद गांव में सेना द्वारा किए जा रहे अभ्यास के दौरान छोड़े गए तोप के एक गोले की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जांच शुरू

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है कि आखिर फायरिंग रेंज के बाहर तोप का गोला कैसे गिरा।

एक ही परिवार के सदस्य

मृतकों में गूलरवेद गांव निवासी एक ही परिवार के दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इस हादसे में घायल दो महिलाओं सहित तीन लोगों को इलाज के लिए गया शहर स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की परिजन मंजू देवी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य जब अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी अचानक उक्त तोप का गोला आकर गिरा। जिसकी चपेट में आकर उसके परिवार के सदस्य हताहत हो गए।

भाषा से इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited