Patna School Timing Change: चिलचिलाती गर्मी में शिक्षा विभाग ने लिया कड़ा फैसला, आधी नींद-खाली पेट स्कूल पहुंच रहे छात्र, जानें क्या है पूरा मामला

Patna School Timing Change: पटना में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ा जा रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने सुबह 6 बजे स्कूल शुरू होने का आदेश छात्रों के साथ शिक्षकों पर भी भारी पड़ रहा है।

शिक्षा विभाग के आदेश पर बदला स्कूलों का समय

Patna School Timing Change: बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बढ़ती गर्मी से न केवल बड़े लोग बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी दिक्कत होने लगी है। इस बीच शिक्षा विभाग का एक फैसला सभी पर भारी पड़ रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए लिए गए फैसले के बाद शिक्षक आक्रोशित हैं। दरअसल, शिक्षा विभाग ने हाल ही में गर्मी को देखते हुए एक आदेश जारी किया था। जिसके अनुसार, छात्रों और शिक्षकों को सुबह 6 बजे से पहले स्कूल पहुंचा है। इसका अर्थ ये है कि सुबह 6 बजे से बच्चों का स्कूल शुरू होगा और दोपहर के 12 बजे उनकी छुट्टी हो जाएगी। इस आदेश के बाद स्कूल के शिक्षकों सहित बच्चों के अभिभावक भी नाराज नजर आ रहे हैं।

सुबह 6 बजे से पहले स्कूल पहुंचने का शिक्षा विभाग का ये आदेश बच्चों और शिक्षकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। शिशु रोग विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार का दिनचर्या बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। बता दें कि ये पहली बार है जो शिक्षा विभाग ने इस तरह का आदेश जारी किया है। इस पर कई स्कूलों के पूर्व प्रधानाचार्यों ने अपने विचार दिए हैं।

बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं विभाग का ये फैसला

बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी सुबह 6 बजे से पहले स्कूल पहुंचने का आदेश बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। इस पर पीएमसीएच के सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) डॉ. राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि शहर से लेकर गांव तक के लोगों की जीवनशैली में बदलाव हो गया है। ऐसे में इस वातावरण के अनुसार, सुबह 3 से 4 बजे के समय पर उठना बच्चों के स्वास्थ्य से लिए सही नहीं है। वह कहते हैं कि आज के समय में बच्चे देर रात में सोते हैं उसके बाद सुबह 4 बजे जागना और 5 बजे स्कूल के लिए निकल जाना इतना आसान नहीं है। बच्चों के लिए नींद पूरी लेना उनके विकास के लिए आवश्यक है। इस फैसले से उनकी नींद पूरी नहीं होगी। नींद पूरी न होने के कारण किसी चीज पर फोकस करना मुश्किल हो जाता है। बच्चों का स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगेगा। इतनी सुबह उठने के साथ भोजन कर पाना भी मुश्किल होगा। ऐसे में कम नींद के साथ बच्चे भूखे स्कूल जाएंगे, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करेगा।

End Of Feed