बिहार: शिक्षा विभाग ने की स्कूल की छुट्टियों में भारी कटौती, इन छुट्टियों पर चलीं कैंची

बिहार में शिक्षा विभाग ने नया फैसला लेते हुए सरकारी स्कूलों में छुट्टी में भारी कटौती की है। विभाग ने संशोधित कैलेंडर जारी किया है।

बिहार में स्कूल छुट्टियों में कटौती

Bihar School Holidays Calender: बिहार में शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में छुट्टी में भारी कटौती की है। पहले जिउतिया के मौके पर 6 अक्टूबर को छुट्टी मिलनी थी, अब संशोधित कैलेंडर में जिउतिया के अवसर पर छुट्टी नहीं है। दुर्गा पूजा, श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर 19-24 अक्टूबर तक की छुट्टी थी, अब संशोधित कैलेंडर के हिसाब से 22-24 अक्टूबर तक ही छुट्टी रहेगी। इसी तरह तीज व्रत के लिए 18-19 सितंबर को अवकाश मिलना था, संशोधित कैलेंडर में तीज के मौके पर छुट्टी नहीं मिलेगी।

कब-कब हैं छुट्टियां

इसके अलावा दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज, छठ पर 13-21 अक्टूबर तक की छुट्टी थी, अब संशोधित कैलेंडर के हिसाब से 12,15,19-20 नवंबर को ही छुट्टी होगी। शिक्षा विभाग ने कार्यदिवस से जुड़े नियमों का हवाला देकर संशोधन किया है। कक्षा 1-5 तक के लिए 200, कक्षा 6-8 तक के लिए 220 दिन का कार्यदिवस होना है।

End Of Feed