शिक्षकों के आगे बैकफुट पर बिहार सरकार, सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती का आदेश वापस

Bihar News: शिक्षक संघ ने 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस वाले दिन बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसके अलावा शिक्षक हड़ताल पर भी जाने की तैयारी कर रहे थे, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों में कटौती का फरमान वापस ले लिया है।

नीतीश कुमार

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती के बाद सरकार लगातार आलोचना झेल रही है। इसको लेकर शिक्षक संघ भी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अब सरकार बैकफुट पर आती नजर आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार ने स्कूलों की छुट्टी में कटौती के फरमान को वापस ले लिया है।

संबंधित खबरें

शिक्षा विभाग की ओर से नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राजकीय, प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निर्गत अवकाश तालिका को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। इसी के साथ शिक्षा विभाग ने संशोधित छुट्टी कैलेंडर को रद्द कर दिया है।

संबंधित खबरें

Bihar school holidays

संबंधित खबरें
End Of Feed