Bihar: शिक्षामंत्री के रामचरितमानस पर दिए बयान से गठबंधन सरकार में बढ़ी रार! JDU भी हुई RJD पर हमलावर
Ramcharitmanas Controversy: बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए बयान के बाद से ही पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में भी सियासी तूफान आय़ा हुआ है और खुद सरकार में शामिल दो दलों के नेता आपस में एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
शिक्षामंत्री के बयान से बवाल!
Chandrashekar on Ramcharitmanas : बिहार में महागठबंधन सरकार के भविष्य को लेकर अटकलों और कयासों को दौर चल रहा है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के राम चरितमानस पर दिए बयान के बाद अचानक तूफान उठा और JDU के कई नेताओं ने RJD पर तंज कसा। जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने तो RJD पर बीजेपी के साथ मिलीभगत तक का आरोप लगा दिया। इस पूरे सियासी ड्रामे के बीच अब तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने इसे बीजेपी का एजेंडा करार देकर तमाम अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है।
बीजेपी हुई हमलावर
अब इस मामले पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सफाई सामने आई है। तेजस्वी भले ही सब ठीक होने का दावा कर रहे हों मगर बीजेपी की ओर से शिक्षा मंत्री के बहाने RJD पर हमले जारी हैं। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि बिहार के शिक्षामंत्री का बयान जानबूझ का दिया गया बयान है। इस बयान को राजद पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'महागठबंधन टूटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, तरह-तरह की बातें चलाई जा रही है। कौन क्या कह रहा है नहीं कह रहा है यह सवाल नहीं है, मुद्दे की बात होनी चाहिए'
संविधान को बताया पवित्र ग्रंथउप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज इन मुद्दों को उठाया जा रहा है इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि महागठबंधन लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार ने बनाया है इसीलिए शीर्ष नेतृत्व लालु यादव नीतीश कुमार जी हैं उन्होंने कहा कि राजद सभी धर्मों और सभी लोगों का सम्मान करती है और करती रहेगी उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि देश संविधान से चलता है और संविधान सबसे पवित्र ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर ले महागठबंधन एकजुट है और एकजुट रहेगा और इन लोगों को सबसे बड़ा डर है कि 2024 में इन लोगों का सफाया ना हो जाए।
बीजेपी पर तेजस्वी का हमलातेजस्वी यादव ने इशारों इशारों में बीजेपी में विश्वास रखने वाले कुछ वैसे लोगों को भी घेरा है जो आजकल लगातार महागठबंधन पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे लोग भी साजिश में शामिल हैं लेकिन उन से कोई फायदा होने वाला नहीं है और मुख्यमंत्री जी और हम लोग वैसे लोगों को बहुत अच्छे से पहचान रहे हैं उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेता बिहार आए थे और उन्होंने कुछ लोगों को ट्रेनिंग दी है इसीलिए वे लोग इस तरह का बात बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल एक एजेंडा चला हुआ है उस एजेंडे का कोई मतलब नहीं है और महागठबंधन अपना कमिटमेंट पूरी तरह से पूरा करेगा और नौकरी के साथ साथ महागठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी तरह से एकजुटता से खड़ा हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited