बिहार में बिजली से जुड़ी समस्‍याएं कर रही हैं परेशान, इन नंबरों पर शिकायत कर तुरंत पाएं समाधान

Bihar Electricity Complaint Address, Customer Care Number : प्राय: ऐसा होता है कि लोग बिजली समस्‍याओं से तंग आकर बिजली विभाग को फोन करना छोड़ देते हैं, लेकिन अगर आप बिहार में हैं तो आपको यूं मिलेगा छुटकारा।

​bihar electricity complaint, bihar electricity complaint number, bihar electricity complaint address, bihar electricity complaint customer care number, bihar electricity complaint address news, bihar electricity complaint latest news, bihar electricity board, bihar electricity board customer care address

बिहार बिजली बोर्ड।

Bihar Electricity Complaint Address, Customer Care Number : अगर आप बिहार के निवासी हैं और बिजली सम्‍बन्‍धी समस्‍याओं से तंग आ चुके हैं तो ये खबर आपके लिए काफी काम की है। दरअसल, कई बार ऐसा देखा जाता है कि बिजली उपभोक्‍ता अपनी समस्‍या सुनाने के लिए बिजली विभाग को फोन करते हैं, लेकिन उनका फोन लगता ही नहीं। कभी विद्युत उपकेंद्र का नंबर व्‍यस्‍त होता है, कभी स्विच ऑफ तो कभी वे फोन उठाकर अजीबोगरीब बात कह देते हैं। ऐसे में उपभोक्‍ता परेशान होते रहते हैं, लेकिन व्‍यवस्‍था जस की तस रहती है। क्‍या आप ऐसी तमाम समस्‍याओं से छुटाकारा पाना चाहते हैं, क्‍या आप भी ऐसे संपर्क सूत्रों की तलाश में हैं जिनसे आपका काम झट से हो जाए तो घबराइए नहीं आज हम आपकी समस्‍या हल कर देते हैं।

ऐसे करें संपर्क

  • टोल फ्री नंबर - 1912 और 18001804334
  • पता - प्रथम तल, विद्युत भवन, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पटना- 800 001
  • हेल्‍पलाइन नंबर - 0612-2505559
  • ई-मेल - cvo.bsphcl@gmail.com
  • एप व वेबसाइट - सुविधा एप और www.sbpdcl.co.in
  • वाट्सएप नंबर - 6287242963 (पटना), 6287242964 (आरा, सासाराम), 6287242965 (औरंगाबाद), 6287242966 (गया), 6287242967 (नालंदा), 6287242968 (मुंगेर), 6287242969 (जमुई), 6287242970 (भागलपुर)
इस टोल फ्री नंबर पर बनेगी बात

बिहार के बिजली उपभोक्‍ताओं की बिजली सम्‍बन्‍धी समस्‍या को हल करने के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। दरअसल, ये नंबर इसलिए जारी किया गया है ताकि उपभोक्ताओं को लाइनमैन व फोरमैन को फोन करने की जरूरत न पड़े। आप 1912 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं, इस नंबर पर 24 घंटे उपभोक्‍ताओं की सेवा में कर्मचारी उपलब्‍ध रहते हैं। मुख्‍यतं: देखा जाता है कि पावर कट, तार टूटने, ट्रांसफार्मर फुंकने या फिर दुरुस्‍त कराने-बदलवाने के लिए जनता परेशान होती है। ऐसे में ये नंबर आपकी मदद करेगा और उपभोक्‍ताओं को निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited