Google Map ने फिर दिया धोखा.. बिहार से गोवा निकले परिवार को पहुंचाया घने जंगल, जानवरों के खौफ में बीती रात

Bihar Family Stuck in Forest: बिहार का एक परिवार गूगल मैप को फॉलो करते हुए गोवा घूमने के लिए निकला था। मैप के दिखाए रास्ते पर चलकर वे खानपुर तालुक के घने जंगल में फंस गए। मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण वे रात भर जंगल में फंसे रहे। सुबह पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। जिस जंगल में ये लोग फंसे थे, वह वन्य जीव के लिए जाना जाता है।

सांकेतिक फोटो

Bihar Family Stuck in Forest: मैप पर निर्भर रहना एक परिवार को भारी पड़ गया। दरअसल बिहार का एक परिवार गोवा घूमने के लिए निकलना था। गूगूल मैप को फॉलो करते हुए ये लोग बेलागवी जिले के खानपुर तालुक के घने जंगल में पहुंच गए। कार में बच्चों समेत 6-7 लोग थे। ये लोग नेटवर्क कवरेज न होने के कारण रात भर जंगल में ही फंसे रहे। जंगली जानवरों के डर से इन्हें रातभर कार में बंद रहना पड़ा। अगली सुबह पुलिस और गांव के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।

नेटवर्क न होने से जंगल में फंसा परिवार

बिहार के इस परिवार के मुखिया राजदास रंजितदास हैं। वे गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए अपने परिवार के साथ गोवा जा रहे थे। मैप को फॉलो करते हुए ये लोग खानपुर शहर से होकर गुजरे। जिसके बाद मैप ने उन्हें शिरोडगा और हेममडगा गांव के बीच का रास्ता दिखाया, जोकि उन्हें भीमघाड वन्यक्षेत्र में 7 किमी अंदर ले गया। इस एरिया में कोई मोबाइल नेटवर्क नही था। इस कारण वे किसी से संपर्क नहीं कर पाए। जिस वजह से परिवार रातभर यहां फंसा रहा।

End Of Feed