Reservation in Promotion: बिहार में 76 हजार कर्मचारियों को जल्द मिलेगा प्रमोशन, साप्ताहिक छुट्टियां रद्द

Reservation in Promotion: बिहार सरकार ने राज्य कर्मचारियों की साप्ताहिक छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मुख्य सचिव ने कहा-प्रमोशन में रिजर्वेशन को लेकर सभी कार्यालय खुलेंगे। लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए गए हैं।

Bihar Government canceled holidays

बिहार सरकार ने रद्द की साप्ताहिक छुट्टियां

पटना: बिहार के सभी सरकारी कार्यालय वीकेंड में शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे। बिहार सरकार ने साप्ताहिक छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसे लेकर नीतीश सरकार ने आदेश जारी किया है। सरकार के अपर सचिव के तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। बिहार सरकार प्रमोशन में रिजर्वेशन को तत्काल प्रभाव से लागू करने जा रही है। ऐसे में नवरात्र की शुरुआत के दिन भी सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। सचिवालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यालय शनिवार और रविवार को नियमित तौर पर अगले आदेश तक खुले रहेंगे।

76 हजार कर्मचारियों को प्रमोशन

शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई थी, जिसमें पदाधिकारियों और कर्मचारियों के प्रोन्नति का लाभ देने का भी फैसला लिया गया था। सरकार के मसौदे में योग्य कर्मियों को वेतनमान समेत प्रमोशन की सभी सुविधाएं दी जाएंगी। यह काम मजह दो महीने के भीतर पूरा किए जाने के निर्देश हैं। सरकार ने सभी विभागों से इस पर तुरंत काम कर लिस्ट तैार करने के लिए कहा है। लगभग साढ़े 76 हजार कर्मचारियों को जल्द ही प्रमोशन की सौगात मिल जाएगी। क्योंकि, इतने कर्मचारियों के पद प्रोन्नति न होने की वजह से खाली पड़े हैं। ऐसे में सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है।

सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन

बिहार में अप्रैल 2019 के बाद प्रमोशन नहीं हुए हैं। ये मामला सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन था। इस वजह से राज्य कर्मचारियों और पदाधिकारियों को चार साल से प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा था। लिहाजा, सरकार ने इसके लिए बीच का रास्ता निकाला है। फिलहाल, सभी योग्य कर्मियों को प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा। अगर, आगे सुप्रीम कोर्ट का फैसला इसके प्रतिकूल आता है तो बाद में उनका पद वापस घटा दिया जाएगा। हालांकि, प्रमोशन से उनकी बढ़ी सैलरी का पैसा वापस रिकवर नहीं किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited