बिहार में पार्टियों के सचेतकों को मिलेगा 'राज्य मंत्री' का दर्जा, सरकार ने नियमों में किया संशोधन

बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राज्य विधानसभा और विधान परिषद में सभी राजनीतिक दलों के सचेतकों को 'राज्य मंत्री' का दर्जा दे दिया है। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राज्यपाल की मंजूरी के बाद इस संबंध में नियमों में संशोधन करते हुए विधानसभा में एक अधिसूचना पेश की-

फाइल फोटो

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद में पार्टियों के सचेतकों को 'राज्य मंत्री' का दर्जा दिया है। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राज्यपाल की सहमति के बाद नियमों में संशोधन से संबंधित राजपत्र की एक प्रति विधानसभा में पेश की।

सरकार के राज्य मंत्री के बराबर वेतन

कुमार द्वारा सदन में पेश किए गए राजपत्र में कहा गया है, "विधानमंडल के दोनों सदनों के सचेतक सरकार के राज्य मंत्री के बराबर वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाओं के हकदार होंगे।" पार्टियों के मुख्य सचेतक पहले से ही राज्य में कैबिनेट मंत्रियों की सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।

End Of Feed