Patna News: बिहार में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने उठाया कदम, स्कूल में शिक्षकों के बराबर होंगे क्लास रूम

बिहार में बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार ने नई कवायद शुरू की है। जिसके तहत स्कूलों में शिक्षकों के बराबर ही क्लास रूम की संख्या होगी।

बिहार में शिक्षक और क्लास रूम होंगे बराबर

Patna News: बिहार में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। राज्य के स्कूलों में अब शिक्षकों की संख्या के बराबर ही क्लास रूम होंगे। जिससे बच्चे अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ाई कर सकें। दरअसल बिहार में कई विद्यालयों में एक ही कमरे में दो क्लास की पढ़ाई होने की तस्वीर सामने आती रहती है। जिसपर अब सरकार ने एक्शन लेते हुए स्कूल में जितने शिक्षक उतने कक्ष को लेकर कवायद शुरू की है। इसके अलावा प्रदेश के सरकारी स्कूलों का बुनियादी ढ़ाचा भी दुरुस्त कराया जाएगा।

संबंधित खबरें

सभी जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देश

संबंधित खबरें

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में आधारभूत संरचना के विकास के कार्य तुरंत कराए जाएं। अतिरिक्त कमरों और प्रीफेब (स्टील ढांचे) का वर्ग कक्ष का निर्माण जल्द कराए जाएं। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्कूल में जितने शिक्षक होंगे उतने वर्ग कक्षाएं अनिवार्य रूप से हों, जिससे शिक्षक अलग अलग कमरों में बच्चों को पढ़ा सकें। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 940 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसमें कक्ष के निर्माण के अलावा शौचालयों का जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्य भी कराए जायेंगे। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा है कि जिले के जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर स्कूलों के निर्माण का फैसला स्वयं करें। बिहार में हाल ही में एक लाख से अधिक शिक्षकों ने विभिन्न स्कूलों में योगदान देना शुरू किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed