Bettiah Raj Land: बेतिया राज की 8 हजार करोड़ की संपत्ति बिहार सरकार के नाम, 15000 एकड़ जमीन पर कब्जा
बिहार सरकार ने बेतिया राज की लगभग 15,358 एकड़ जमीन को अपने नियंत्रण में ले लिया है। यह निर्णय राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा प्रस्तुत एक विधेयक को विधानसभा में मंजूरी मिलने के बाद संभव हुआ है।
फाइल फोटो।
Bettiah Raj Land: बिहार सरकार ने हाल ही में एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बेतिया राज की करीब 15,358 एकड़ जमीन को सरकार के अधीन कर लिया है। यह फैसला राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा पेश किए गए एक विधेयक को विधानसभा में मंजूरी मिलने के बाद संभव हुआ है। अब इस जमीन पर बिहार सरकार का कब्जा होगा। हालांकि, इस पर कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
बेतिया राज का इतिहास
बता दें कि बेतिया राज, बिहार के एक प्रमुख राजवंशों में से एक था। राजा हरेंद्र किशोर की रहस्यमयी मौत के बाद, उनकी पत्नियों महारानी शिवरतन कुंवर और महारानी जानकी कुंवर ने राज का संचालन किया, लेकिन संतान न होने और राज दरबार में चल रहे षड्यंत्रों के कारण, अंग्रेजी सरकार ने महारानी जानकी को अक्षम घोषित कर दिया और पूरी संपत्ति को कोर्ट ऑफ वॉर्ड्स के अधीन कर लिया।
संपत्तियों पर हो गया अतिक्रमण
अंग्रेजी शासन के बाद से ही बेतिया राज की संपत्ति पर अतिक्रमण का सिलसिला लगातार जारी रहा। बिहार के पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में स्थित इस विशाल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा अतिक्रमियों के कब्जे में चला गया। बताया गया कि बिहार सरकार का उद्देश्य बेतिया राज की संपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कराने और इसका समुचित उपयोग करना है। सरकार की योजना इस जमीन पर शिक्षण संस्थान, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं विकसित करने की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited