Bihar News: 4.79 लाख किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में अगले 4 साल में 4.79 लाख अन्नदाताओं को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की योजना तैयार की है।

agricultural electricity connection to Farmers

नीतीश सरकार बनाया बड़ा प्लान

पटना: बिहार की नीतीश साल अगले 4 वर्षों में 4.79 लाख किसानों को मुफ्त कृषि बिजली कनेक्शन देने का मसौदा तैयार कर लिया है। इसके लिए कैबिनेट बैठक में 2190 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री कृषि संबंधन योजना के दूसरे चरण में इच्छुक किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत सिंचाई के लिए फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाना है।

5.64 अरब रुपये स्वीकृत

गृह अपर मुख्य सचिव डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्रिमंडल में बिहार वाइड एरिया नेटवर्क से पुलिस थाना पंचायत भवनों को जोड़ने का निर्णय लिया है। इस योजना के लिए 5.64 अरब रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पहले प्रखंड स्थल तक की सेवा उपलब्ध थी। पंचायतों तक सेवा विस्तार से सरकारी कार्यों में काफी सुविधा होगी। इसी तरह अब सभी विभागों के लिए चालकों की नियुक्ति बिहार तकनीकी सेवा ही करेगा।

एड्स नियंत्रण समिति के कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों के लिए लाए योजना

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में एड्स नियंत्रण समिति के कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु पर उनके निकटतम आश्रितों को स्वास्थ्य विभाग तथा राज्य स्वास्थ्य समिति जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत आशा व अनुबंध पर नियुक्त चिकित्सकों के सदस्य चार लाभ अनुग्रह देने का प्रावधान बना है। यह फरवरी 2016 के प्रभाव से लागू होगा।

9 परियोजनाओं को हरी झंडी

वहीं, नीतीश कैबिनेट ने जल संसाधन विभाग की 9 परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। इन पर समेकित रूप से 1176 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सोन नहर प्रणाली अंतर्गत पूर्वी लिंक नहर के 10. 20 किलोमीटर तक पुनर्स्थापना हुआ लाइनिंग पर 235 करोड़ व कर्मनाशा लिंक नहर के लाइनिंग पर 51.41 करोड़ खर्च होंगे। इसी तरह पटना जिला के बख्तियारपुर में गंगा चैनल के दाएं तरफ पर सीढ़ी घाट के निकट पक्का सुरक्षात्मक कार्य बनाने के लिए 56.06 करोड़ की योजना स्वीकृत किए गए हैं।

इसके लिए कमला बलान व दायां तटबंध के बनाने व पक्कीकरण कार्य फेज- 3 के तहत 255.46 करोड़ की योजना पर सहमति प्रदान की गई है। सारण मुख्य नहर के 17 करोड़ तक का पुर्नस्थापनाकर 333.49 करोड़ की स्वीकृति गई। इसी तरह हसनपुर बनिया से सगुनी के बीच 60 करोड़ की लागत से 8.33 किलोमीटर लंबा तटबंध का कार्य निर्माण होगा। कोसी नदी के वीरपुर बराज के डाउन स्ट्रीम में पश्चिमी कोसी तटबंध पर अतिरिक्त स्पर का निर्माण होना है। इसके लिए 48 लाख की स्वीकृति मिली है। झंझारपुर शाखा हुआ 138 रोड पर सकरी शाखा के 119 से 145.44 आरडी का कालीकरण भी किया जाना है। इन पर 128.61 करोड़ व 55.12 करोड़ की धनराशि खर्च होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited