Bihar News: 4.79 लाख किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में अगले 4 साल में 4.79 लाख अन्नदाताओं को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की योजना तैयार की है।

नीतीश सरकार बनाया बड़ा प्लान

पटना: बिहार की नीतीश साल अगले 4 वर्षों में 4.79 लाख किसानों को मुफ्त कृषि बिजली कनेक्शन देने का मसौदा तैयार कर लिया है। इसके लिए कैबिनेट बैठक में 2190 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री कृषि संबंधन योजना के दूसरे चरण में इच्छुक किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत सिंचाई के लिए फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाना है।

5.64 अरब रुपये स्वीकृत

गृह अपर मुख्य सचिव डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्रिमंडल में बिहार वाइड एरिया नेटवर्क से पुलिस थाना पंचायत भवनों को जोड़ने का निर्णय लिया है। इस योजना के लिए 5.64 अरब रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पहले प्रखंड स्थल तक की सेवा उपलब्ध थी। पंचायतों तक सेवा विस्तार से सरकारी कार्यों में काफी सुविधा होगी। इसी तरह अब सभी विभागों के लिए चालकों की नियुक्ति बिहार तकनीकी सेवा ही करेगा।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed