Bihar के सीएम Nitish Kumar को मिले Nobel Prize: HAM चीफ मांझी की मांग, लोग यूं लेने लगे मजे
Jitan Ram Manjhi demands Nobel Prize for Nitish Kumar: @Talkagain1234 ने आश्चर्य जताते हुए बताया कि वाह! बढ़िया है...तो यही वह श्रेणी थी, जिसके लिए वह पूरा जोर लगा रहे थे। आगे @Suryakant299 ने भी हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा- कुछ भी?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हम प्रमुख जीतन राम मांझी। (फाइल)
उन्होंने पटना स्थित विधानसभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा, “नीतीश कुमार नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं। “बिहार केसरी” श्रीकृष्ण सिन्हा के बाद वह प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने राज्य के समग्र विकास के लिए काम किया है।”
बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक एचएएम के मुखिया मांझी के मुताबिक, “उन्होंने बिहार को “बीमारू” प्रांत से भारत के सबसे तेजी से विकसित राज्य में बदल दिया। मैं नीतीश कुमार के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग करता हूं।” हालांकि, इस मसले को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर उनकी जमकर किरकिरी हुई।
@sri91138509 नाम के हैंडल से कहा गया, "मांझी को ऐसा लग रहा है, जैसे नोबेल पुरुस्कार ठेले पर या किसी दुकान में बिकता है।" @Talkagain1234 ने आश्चर्य जताते हुए बताया कि वाह! बढ़िया है...तो यही वह श्रेणी थी, जिसके लिए वह पूरा जोर लगा रहे थे।
इस बीच, @Suryakant299 ने भी हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा- कुछ भी? वहीं, @rohit43ver ने कहा कि पीएमसीएच आ जाइए मांझी जी...फेफड़े-धड़कन और आत्मा एक बार में ही मर जाएंगे। @KumarNikhil026 की ओर से लिखागया, "नोबेल प्राइज भूल जाइए...जीतन राम मांझी को बेस्ड कॉमेडियन के अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए था।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited