होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Holi Special Train: होली पर घर जाने का हो गया इंतजाम, होली स्पेशल ट्रेनें करेंगी काम आसान! जानें टाइमिंग

Holi Special Train:भारतीय रेलवे ने बिहार के यात्रियों के लिए विभिन्न शहरों से होली स्पेशल ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की है। स्पेशल ट्रेनों में वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन, उधना-पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और पटना-पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

Holi Special TrainsHoli Special TrainsHoli Special Trains

होली स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)

Holi Special Train: होली का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में बिहार आने वाले यात्रियों की बेचैनी बढ़ रही है। दरअसल, फेस्टिवल के चलते ट्रेनों और बसों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है, जिससे लंबी वेटिंग लिस्ट नजर आ रही है। ऐसे में यात्रियों की समस्याओं को हल करने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। ये नई स्पेशल ट्रेनों में वलसाड-दानापुर, उधना-पटना, और पटना-पुरी शामिल हैं। ये ट्रेनें विभिन्न तारीखों पर चलेंगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी।

होली में दूर दराज शहरों से अपने घरों को आने वाले बिहार के यात्रियों को ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण तत्काल टिकट ही एकमात्र विकल्प रह गया है। कमोबेश बसों की स्थिति भी समान है, सभी बसों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है।

होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  • वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या-09025/09026)
  • उधना-पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या-09045/09046)
  • पटना-पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या-08440/08439)
End Of Feed