Bihar Holi Special Trains: होली पर मौज से जाइये घर! बिहार के लिए चलाई गईं 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें; 6 हजार सीटें खाली, ऐसे करें बुक
Bihar Holi Special Trains, Indian Railways Starts Holi Festival Special Trains: होली पर ट्रेनों से घर जाने वाले यात्रियों से पटना जंक्शन समेत विभिन्न स्टेशन भरे दिखाई दे रहे हैं। घर पहुंचने की आपाथापी में लोग किसी भी ट्रेन में चढ़ रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने दक्षिण भारत समेत कई शहरों से बिहार के लिए कई होली स्पेशल ट्रेंने चलाई हैं। आइये जानते हैं किस ट्रेन में कितनी सीटें अभी भी खाली हैं।
बिहार होली स्पेशल ट्रेन
Holi Special Trains: 25 मार्च पर होली पर घर जाने के लिए रेलवे ने आपका इंतजाम कर दिया है। अगर, आप दक्षिण भारत के शहरों में हैं तो आपके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। रेलवे ने नियमित ट्रेनों के अलावा चार जोड़ी होली स्पेशल एवं चार वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का फैसला लिया है। इसमें से मुख्य तौर पर गाड़ी सं. 07647/48 हैदराबाद-दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल हैदराबाद से 23 मार्च (शनिवार) को रात 8 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर सोमवार को सुबह 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल दानापुर से 26 मार्च (मंगलवार) को शाम 6 बजकर 10 मिनट पर खुलकर गुरुवार को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी। वहीं गाड़ी सं. 01151/52 सीएसएमटी, मुंबई-पटना-सीएसएमटी, मुंबई होली स्पेशल मुंबई से 23 मार्च को दोपहर 11 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-सीएसएमटी, मुंबई होली स्पेशल पटना से 24 मार्च को शाम 5.00 बजे खुलकर मंगलवार को सुबह 6 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी।
जानें कहां से कहां चलेंगी ट्रेनें
इसके अलावा गाड़ी सं. 06093/94 कोयम्बटूर पटना-कोयम्बटूर सुपरफास्ट स्पेशल 22 मार्च को रात 9 बजे बजकर 45 मिनट पर खुलकर रविवार को दोपहर 2 बजे भुवनेश्वर, दोपहर 1 बजे आसनसोल रुकते हुए शाम 8 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-कोयम्बटूर सुपरफास्ट स्पेशल पटना जं. से 27 मार्च (बुधवार) को दोपहर 2 बजे खुलकर गुरुवार को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर भुवनेश्वर एवं शुक्रवार को सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर पेरम्बूर रुकते हुए दोपहर 11.00 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी सं. 03281/82 दानापुर-खातीपुरा-दानापुर होली स्पेशल दानापुर से सात एवं 13 अप्रैल को रात 9 बजकर 45 मिनट पर अगले दिन शाम 5 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी।
12 ट्रेनों में 6 हजार से अधिक सीटें खाली
उधर, होली के बाद राज्य के विभिन्न शहरों से देश के कई राज्यों में जाने वाली 12 ट्रेनों में अभी भी छह हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार इन ट्रेनों में अपने लिए सीटें बुक करा सकते हैं। पटना से आनंद विहार के लिए 31 मार्च को खुलने वाली स्पेशल ट्रेन 123 सीटें अभी भी उपलब्ध हैं। वहीं, दानापुर से लोकमान्य तिलक तक 31 मार्च को जाने वाली ट्रेन में 462 सीटें हैं। वहीं, दानापुर-सागरिका कोटा स्पेशल ट्रेन में 768 सीटें हैं। यह ट्रेन 26 को दानापुर से रवाना होगी। पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन में 209 सीटें हैं, यह ट्रेन 26 मार्च को जाएगी। इसके अलावा बरौनी-टाटा स्पेशल गाड़ी में 334 सीटें उपलब्ध है। वहीं, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 26 को रवाना होगी, इसमें 134 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, ट्रेन दो अप्रैल को भी मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद जाएगी। उसमें 153 सीटें उपलब्ध हैं। रक्सौल-आनंद विहार में 310 सीटें खाली हैं। पटना से आनंद विहार में 31 मार्च को 123, दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 462 और कोटा स्पेशल ट्रेन में 768 सीटें उपलब्ध हैं।
आप टिकट बुकिंग समेत अन्य जानकारी इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited