बिहारः चाचा-भतीजे में हाजीपुर पर रार, चिराग पर पारस का पलटवार- वहां से मैं ही लड़ूंगा, नहीं रोक सकता कोई

Pashupati Paras vs Chirag Paswan for Hajipur: बकौल पारस, "हाजीपुर सीट के लिए मेरे अलावा कोई और दावेदार नहीं है। मैं दाएं-बाएं होने वाला नहीं हूं। मैं जिसके साथ भी रहता हूं, उनके साथ पूरे विश्वास के संग रहता हूं।"

पशुपति पारस और चिराग पासवान चाचा-भतीजे हैं। (फाइल)

Pashupati Paras vs Chirag Paswan for Hajipur: बिहार में चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान में हाजीपुर सीट को लेकर फिर से रार गर्मा गई है। रविवार (13 अगस्त, 2023) को केंद्रीय मंत्री पारस ने दावा किया कि साल 2024 का लोकसभा चुनाव वह इसी सीट से लड़ेंगे और उन्हें वहां से लड़ने से कोई नहीं रोक सकता है। हालांकि, चिराग लंबे समय से कहते आए हैं कि उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान यह चाहते थे कि इस सीट से उनका बेटा (चिराग) लड़े।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

भतीजे को हिदायत देते हुए वह बोले- चिराग वहां जाएं, जहां पासवान उन्हें ले गए थे और उन्हें वहां पर लोगों की सेवा करनी चाहिए। वैसे, चिराग चाहते हैं कि हाजीपुर सीट से उनकी मां या फिर वह चुनाव लड़ें। वह पूर्व में दावा भी करते आए हैं कि उनके पिता रामविलास भी यही चाहते थे कि वह इस सीट से चुनावी ताल ठोंकें।

संबंधित खबरें
End Of Feed