Bihar: डॉक्टरों ने कैदी के पेट से निकाला मोबाइल फोन, जेल में पुलिस रेड के दौरान निगल लिया था

आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने कहा कि यह पहली बार है जब बुधवार को एंडोस्कोपिक मशीन की मदद से इस आकार के गैजेट को बिना किसी सर्जिकल ऑपरेशन के निकाल लिया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर (TOI)

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) के डॉक्टरों ने गोपालगंज जेल के कैदी के पेट से सफलतापूर्वक मोबाइल फोन निकाल लिया। इस कैदी ने पुलिस की छापेमारी के दौरान पकड़े जाने के डर से इसे निगल लिया था। जब कैदी को अस्पताल ले जाया गया तो डॉ. अहीश के झा की सलाह पर कैदी को ब्ल्ड टेस्ट और एक्स-रे करने को कहा गया। टेस्ट के बाद डॉक्टरों की एक टीम ने एंडोस्कोपिक मशीन का उपयोग किया।

संबंधित खबरें

पहली बार बिना ऑपरेशन निकाली इतनी बड़ी चीज

संबंधित खबरें

आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने कहा कि यह पहली बार है जब बुधवार को एंडोस्कोपिक मशीन की मदद से इस आकार के गैजेट को बिना किसी सर्जिकल ऑपरेशन के निकाल लिया गया। यह घटना तब सामने आई थी जब जेल अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने के डर से कैदी कैसर अली ने रविवार को अपना फोन निगलने के बाद पेट में दर्द होने की शिकायत की थी। जब जेल अधिकारियों को इसके बारे में पता चला तो वे उसे अस्पताल ले गए जहां उसके पेट में मोबाइल होने की पुष्टि हुई।

संबंधित खबरें
End Of Feed