JDU में बगावत! बोले असंतुष्ट कुशवाहा- जैसे नीतीश ने लालू को चुनौती दे मांगा था, वैसे ही मैं भी चाहता हूं हिस्सा

दरअसल, कुशवाहा मार्च 2017 में अपनी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का विलय करने के बाद जद (यू) में लौटे थे। कुशवाहा ने कहा कि संसदीय बोर्ड के प्रमुख के रूप में उनके पास कोई शक्तियां नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह पद एक तरह का ‘झुनझुना’ है।

जनता दल (यूनाइटेड) में बगावत के सुर आक्रामक होते तब दिखाई दिए, जब असंतुष्ट नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सबके सामने अपना हिस्सा मांग लिया। उन्होंने मंगलवार (31 जनवरी, 2023) को अपनी इस बगावत की तुलना उस चुनौती से की जो बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तीन दशक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद को दी थी।

संबंधित खबरें

जद(यू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि कुमार के लिए उनके मन में ‘अगाध श्रद्धा’ है, लेकिन जोर दिया कि वह (नीतीश) अपने निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, जिसकी वजह से जद (यू) कमजोर हो गई है। मुझे यह स्पष्ट करने के लिए कहा गया कि पार्टी में अपने हिस्से का दावा करने से मेरा क्या मतलब है। मैं आज वह कर रहा हूं।

संबंधित खबरें

बकौल कुशवाहा, ‘‘मैं उसी हिस्से की बात कर रहा हूं जो नीतीश कुमार ने साल 1994 की प्रसिद्ध रैली में मांगा था जब लालू प्रसाद हमारे नेता को उनका हक देने से हिचक रहे थे।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed