जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- '79 साल का हो गया हूं'

Bihar News: हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने कहा कि 75 साल के बाद किसी व्यक्ति को भी चुनावी राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैं 79 साल का हो गया हूं। ऐसे में चुनाव लड़ना मेरे सिद्धातों के खिलाफ है। अब वे भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे।

जीतन राम मांझी

Bihar News: बिहार की सियासत में कुछ न कुछ बड़ा होता रहता है। अब हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान किया है। जदयू से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल होने के बाद जीतमराम मांझी ने कहा है कि अब वे भविष्य में चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 75 साल के बाद किसी व्यक्ति को भी चुनावी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जो चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मैं 79 साल का हो गया हूं। ऐसे में चुनाव लड़ना मेरे सिद्धातों के खिलाफ है। मांझी ने कहा कि भविष्य में अब वह किसी तरह का भी कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।

नीतीश कुमार का डिजिग्नेशन ही पलटू राम

इस दौरान जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार को पहले ही लालू यादव और तेजस्वी यादव पलटूराम कह चुके हैं। उनकी डिजिग्नेशन ही पलटू राम है। नीतीश के एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं पर मांझी ने कहा कि वह किस समय पलटी मारेंगे, इसका कोई हिसाब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी या अमित शाह एनडीएम में नीतीश कुमार को शामिल करना चाहेंगे तो हम इसका विरोध करेंगे।

End Of Feed