LS चुनाव से पहले फैलाव पर RJD की निगाहः तेजस्वी की यह है तमन्ना, पर 'दोस्त' चाहते हैं कुछ और

जिस तरह लालू प्रसाद यादव के बगैर भारत की राजनीति अधूरी सी लगेगी, ठीक उसी तरह जब बिहार की पॉलिटिक्स की बात होगी तब राष्ट्रीय जनता दल (आरडेजी) का नाम भी आएगा। लालू ने साल 1997 में इसकी स्थापना की थी।

RJD के संस्थापक लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव। (फाइल)

साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls 2024) से पहले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal : RJD) भी चुनावी राजनीति में अपने पकड़ वाले क्षेत्र में और फैलाव करने के प्रयास करते दिखी है।

संबंधित खबरें

ऐसा इसलिए, क्योंकि बिहार (Bihar) के उप-मुख्यमंत्री, आरजेडी नेता और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और पार्टी के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) बीते महीने दक्षिण भारतीय सूबे केरल में दिवंगत सांसद और लोकतांत्रिक जनता दल (Loktantrik Janata Dal : LJD) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार की याद में एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed