बिहार में बिना दाखिल-खारिज के बेच सकेंगे बाप-दादा की जमीन, हाई कोर्ट के आदेश पर लगी रोक
Bihar Land Registry: बिहार में अब बिना जमाबंदी के बिना बाप-दादा की जमीन बेची जा सकेंगी। इससे पहले हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि बिना जमाबंदी के बेटे अपने पिता की जमीन नहीं बेच सकेंगे, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।
सांकेतिक फोटो।
Bihar Land Registry: बिहार में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है, जिससे अब बाप-दादा की जमीन बेचना आसान हो जाएगा। दरअसल, बिहार में जमीन खरीद-बिक्री में गड़बड़ी का मामला सामने आया था, जिसके बाद पटना हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि बिहार में जमीन बेचने वाले या जमीन दान करने वाले व्यक्ति के नाम पर जमाबंदी होना जरूरी है। कोर्ट ने कहा था कि अगर जमाबंदी उसके नाम पर नहीं है तो वह व्यक्ति जमीन न तो बेच सकता है और न ही किसी को दान कर सकता है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद बिहार में जमीन खरीद-बिक्री में काफी गिरावट देखी गई थी और रेवेन्यू में भी कमी आई थी, जिसके बाद इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाया गया, जहां से लोगों को राहत मिली है। जमाबंदी की अनिवार्यता खत्म करने के लिए कातिब संघ ने सरकार से मुलाकात की थी। हालांकि, ये आदेश हाई कोर्ट ने दिया था, जिस वजह से कातिब संघ ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दायर की।
यह भी पढ़ेंः Bihar News: अब जमीन के मामलों की होगी Online सुनवाई, इस दिन से बदलेगी व्यवस्था
सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की और जस्टिस पीए नरसिम्हा और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। हालांकि, इस मामले में पूरी सुनवाई सितंबर 2024 में की जाएगी, जिसके बाद फाइनल आदेश आएगा, लेकिन फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश से लोगों में खुशी है, क्योंकि अब बेटे अपने पिता या दादा की जमीन बेच सकेंगे। यानी कि फिलहाल के लिए जमाबंदी की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः बिहार में ANM की भर्ती को लेकर रास्ता साफ, पटना हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
जमीन की खरीद बिक्री में आई थी गिरावट
बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री करीब 80 प्रतिशत तक कम हो गई थी, जिस वजह से इससे जुड़े लोगों को भी दिक्कतें होने लगी थी। हालांकि, ये निर्देश उनके लिए काफी राहत भरा है। सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि बिहार सरकार ने अक्टूबर 2019 में बिहार निबंधन नियमावली के नियम 19 में संशोधन किया था। संशोधन में नया नियम जोड़ा गया था कि सिर्फ वही व्यक्ति जमीन की बिक्री कर सकेगा, जिसके नाम पर जमाबंदी रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited