Bihar MLC Polls: जीत के साथ प्रशांत किशोर का आगाज, जानें बिना लड़े ही कैसे किया BJP-RJD को चित

निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे अफाक अहमद ने सीपीआई के आनंद पुष्कर को बड़े अंतर से हराकर सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।

जन सुराज समर्थक उम्मीदवार ने एमएलसी चुनाव में जीती सीट

Bihar Legislative Council Poll: कार्यकर्ता से राजनीतिक रणनीतिकार बने IPAC संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को फिर चर्चा में आ गए जब उनके समर्थन वाले एक उम्मीदवार ने बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन उम्मीदवार को हराकर विधान परिषद की एक सीट जीत ली। चुनाव नतीजे बाद बीजेपी उच्च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बन गई। निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे अफाक अहमद ने सीपीआई के आनंद पुष्कर को बड़े अंतर से हराकर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। पुष्कर के पिता केदार नाथ पांडेय के निधन के बाद निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराया गया था जो सीपीआई के एक अनुभवी नेता थे। उन्होंने लगातार कई बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

संबंधित खबरें

इसलिए जीत है अहम

सारण से अफाक अहमद की जीत इस मायने में अहम है कि प्रशांत किशोर राज्य की पदयात्रा पर हैं और संभव है कि इसके बाद वह राजनीतिक दल बनाने की घोषणा कर दें। बिहार में अगले साल ही चुनाव होने हैं। बीजेपी और महागठबंधन के अलावा पीकेकी पार्टी भी चुनाव में ताल ठोक सकती है। तब उनका मुकाबला सीधे उन्हीं नीतीश कुमार से होगा जिसके वह कभी बेहद करीब हुआ करते थे।

संबंधित खबरें

राज्यव्यापी पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर

संबंधित खबरें
End Of Feed