Bihar News: शराब पीने पर गिरफ्तार शख्‍स पुलिस हवालात में मृत मिला, स्‍वजन का आरोप- 'टॉर्चर के कारण मौत'

Bihar News Today: अमन के परिवार का आरोप है कि उसे हवालात में प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

​bihar news, bihar hindi news today, bihar crime news, crime news today, hindi news, bihar latest news

बिहार में युवक की मौत। (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Bihar News Today: बिहार में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार 22 वर्षीय एक युवक मुंगेर जिले में एक पुलिस थाने में हवालात में मृत पाया गया । एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बिहार में शराब पीना और उसकी बिक्री प्रतिबंधित है। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मुंगेर में बागेश्वरी इलाके के अमन के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि हवालात के शौचालय के रोशनदान से उसका शव देर रात दो बजे लटका मिला। अमन को बिहार निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग के अधिकारियों ने शराब पीने और राज्य के शराबबंदी कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया था।

अमन के परिवार का आरोप है कि उसे हवालात में प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है। निरीक्षक (उत्पाद एवं निषेध विभाग) सुमन कुमार ने बताया कि अमन बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दो बजे हवालात के शौचालय में फंदे से लटकता मिला। उन्होंने कहा, ‘‘उसे तुरंत जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे चिकित्सकीय जांच के बाद चार अन्य लोगों के साथ हवालात में रखा गया था। मामले की जांच की जा रही है।’’

अमन के परिवार ने आरोप लगाया कि हिरासत में यातना के कारण उसकी मौत हुई है।

उनके पिता उपेन्द्र मंडल ने उत्पाद एवं निषेध विभाग के ‘‘अज्ञात अधिकारियों’’ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मुंगेर सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजेश कुमार ने कहा, ‘‘मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited