बिहार को मिला गोल्ड मेडल, इस क्षेत्र में जीत लिया दिल; IITF-2024 में मिली जगह

बिहार सरकार के उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने कहा कि आईआईटीएफ-2024 में बिहार मंडप को मान्यता मिलना राज्य के लिए गौरव का क्षण है।

बिहार मंडप को मिला स्वर्ण पुरस्कार

पटना: बिहार मंडप को 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में उसके असाधारण डिजाइन, विषयगत प्रस्तुति और स्थिरता के प्रदर्शन के लिए बुधवार को प्रतिष्ठित ‘स्वर्ण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह यहां भारत मंडपम के एम्फीथिएटर, म्यूजिकल फाउंटेन (हॉल-1 के पास) में हुआ। इससे पहले मंडप का उद्घाटन बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया, जिन्होंने इसकी अनूठी थीम ‘विकसित भारत @ 2047 के तहत विकसित बिहार’ के माध्यम से राज्य की प्रगतिशील गति पर प्रकाश डाला।

आर्थिक विकास में हमारी प्रगति

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद नोडल निदेशक निखिल धनराज निप्पणीकर ने ऐसा मंडप बनाने में राज्य के सामूहिक प्रयास पर प्रकाश डाला, जो आर्थिक आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में बिहार की यात्रा के अनुरूप था। यह पुरस्कार बिहार के दृष्टिकोण और मंडप को सजाने में शामिल सभी लोगों के अथक प्रयासों का प्रमाण है। यह न केवल हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास में हमारी प्रगति को भी दर्शाता है।

बिहार सरकार के उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने कहा कि आईआईटीएफ-2024 में बिहार मंडप को मान्यता मिलना राज्य के लिए गौरव का क्षण है। बिहार के उद्योग विभाग के निदेशक आलोक रंजन घोष ने इस मान्यता को परंपरा और आधुनिकता के बीच सेतु बनाने की बिहार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने मंडप की सफलता का श्रेय विभागों के बीच सावधानी से तैयार योजना और सहयोग को दिया।

End Of Feed