Patna Ka Mausam: बिहार के कई जिलों में बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather Update: बिहार में मौसम कैसा है, कहां-कहा बारिश हो रही है और कहां गर्मी का सितम से लोग परेशान हैं? मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। रोहतास, मुंगेर और जमुई जिले में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई। यहां भारी बारिश हो रही है साथ ही राजधानी पटना में भी मौसम सुहाना हो गया है।
बिहार के कई जिलों में बारिश, गर्मी से राहत मिलेगी।
Bihar Ka Mausam: बिहारवासियों को रविवार को भी गर्मी से राहत मिली रहेगी। पटना में मौसम सुहाना हो गया है। बीते दो दिनों से बिहार के कई जिलों में मौसम ने लोगों को राहत पहुंचाई है। गर्मी के सितम से लोगों को निजात मिली है। शुक्रवार रात से राज्य के कई जिलों में बारिश शुरू हुई। रविवार को भी कई जगह बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इससे जुड़ी कई जानकारी साझा की है।
आईएमडी ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक रोहतास, मुंगेर, जमुई जिले के कुछ भागों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है। इसके अलावा बिहार के बक्सर में भी भारी बारिश होगी। पिछले कई दिनों से बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। अब बारिश ने लोगों को राहत पहुंचानी शुरू कर दी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 1 से 5 दिनों तक बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
विभाग ने बताया कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, पटना, अरवल, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़िया और भागलपुर में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। विभाग ने सुपौल, मधुबनी, किशनगंज जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
तपती गर्मी से मिली राहत
बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। चिलचिलाती धूप ने लोगों को पिछले कई दिनों से परेशान कर रखा था। फिलहाल मौसम में आई नमी ने लोगों को राहत पहुंचाई है। इससे पहले रविवार को मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited