बिहार में का बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा- नेहा सिंह राठौड़ के निशाने पर अब आए नीतीश और तेजस्वी
बिहार में का बा से पहले लोक गायिका नेहा सिंह राठौर यूपी में का बा गा चुकी हैं। जिसपर बीजेपी की ओर से बड़ी पलटवार किया गया था, क्योंकि नेहा सिंह राठौर ने सीधे सीएम योगी और बीजेपी की सरकार पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद काफी हंगामा मचा था।
बिहार में का बा...सीजन-2 आया सामने
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अब 'बिहार में का बा...' सीजन-2 लेकर आई हैं। इस बार उनके निशाने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आ गए हैं। नेहा राठौर ने राम नवमी हिंसा को लेकर बिहार सरकार से कई सवाल पूछे हैं और तंज भी कसा है।
वायरल हो रहा वीडियो
यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे बिहार बीजेपी के नेता भी अपने हैंडल से शेयर कर रहे हैं। हालांकि जब यही राठौर 'यूपी में का बा' गाईं थीं तब बीजेपी के निशाने पर थीं। कानूनी कार्रवाई की बात भी हो रही थी।
क्या है गाने में
नेहा राठौर के गाने कुछ इस तरह से हैं- "रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के जाता (चक्की) में पीस रहल बिहारी बा…का बा...बिहार में का बा…, चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा...हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा। चाचा के चरण में भतिजवा के चारोंधाम बा, मरे ला झपरा, जरत नालंदा, जरे सासाराम बा... का बा.. बिहार में का बा…।"
नीतीश-तेजस्वी लपेटे में
नेहा राठौर के इस गाने में नीतीश और तेजस्वी तगड़े लपेटे में आए हैं। बिहार में राम नवमी पर हिंसा से लेकर क्राइम तक के मामले पर नेहा राठौर ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है। राजद नेता तेजस्वी को भी नेहा राठौर ने नहीं बख्शा है और उनपर भी तंज कस दिया है।
नेहा सिंह राठौर पर कानून शिकंजा
नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा' के बाद लोकप्रियता हासिल की थी, जिसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले रिलीज किया गया था। तब इसके जवाब में बीजेपी की तरफ से भी गाना रिलीज किया गया था। उससे पहले, राठौर ने 2020 में 'बिहार में का बा' का पहला भाग बनाया था। 16 फरवरी को, राठौर ने 'यूपी में का बा' का दूसरा भाग जारी किया था, जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited