Bihar Memu: बिहार में सफर को मिल रही धार, इतनी मेमू ट्रेनें भर रहीं रफ्तार; सस्ते किराये में करें दिनभर सैर

Bihar Memu Trains: बिहार में दैनिक यात्रियों के लिए लोकल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये गाड़ियां राजधानी पटना, गया, छपरा समेत कई मुख्य शहरों तक रोजाना बिहारवासियों का सफर आसान बना रही हैं। आज हम आपके साथ राज्य के विभिन्न रूटों पर चलने वाली मेमू और डेमू ट्रेनों से संबंधित जानकारी साझा कर रहे हैं, जिसमें टाइम टेबल, टिकट प्राइस और स्टेशनों की लिस्ट शामिल होगी।

Bihar Memu-Demu List.

बिहार मेमू-डेमू लिस्ट

Bihar Memu Trains: बिहारवासियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रेलवे बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन कर रहा है। राज्य से विभिन्न शहरों के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ अब वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) चलाई जा रही हैं। आने वाले समय में राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र में पटना मेट्रो (Patna Metro) भी दौड़ती नजर आएगी। इन सब गाड़ियों के अलावा एक और महत्वपूर्ण ट्रेन प्रोजेक्ट है जो राज्य के भीतर यानी लोकल के तौर पर यात्रियों को रोजाना इस शहर से उस शहर तक की यात्रा कराती हैं। इसे हम मेमू के नाम से जानते हैं। इसके अतिरिक्त डेमू ट्रेनें भी संचालित हैं, जिसे मेमू का ही एक दूसरा रूप कह सकते हैं। इन ट्रेनों का उद्देश्य दैनिक कार्यों से अपने शहर से दूसरे शहर के बीच आवागमन करने वाले लोगों को सेवा प्रदान करना है। इससे व्यापारी, छात्र, दूध और कच्चे माल जैसे धंधों से जुड़े लोग सफर करते हैं। यानी ये लोकल पैसेंजर ट्रेन हैं, जो संबंधित रूट के प्रत्येक स्टेशन या मुख्य स्टेशनों पर स्टॉप लेती हैं। तो चलिए आज हम आपको इन ट्रेनों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने कोशिश करते हैं, जिसमें रूट, स्टेशन स्टॉप, टाइम टेबल और टिकट प्राइस शामिल होगा।

बिहार में मौजूदा समय में राजधानी पटना समेत कई रूटों पर पर मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसकी संख्या में समय-समय पर इजाफा भी किया जा रहा है। लेकिन, कोविड काल (Covid Time) के दौरान इनकी संख्या में कटौती कर दी गई थी। लेकिन, हालात सामान्य होने पर इन्हें दोबारा पटरी पर उतारा गया और कई शहरों के बीच नई मेमू चलाकर लोगों को सहूलियत दी गई।

8 नवंबर को 13 मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था। उनमें पटना जंक्शन से गया के लिए रोजाना 3 जोड़ी मेमू ट्रेनें शामिल थीं। जसीडीह-बरौनी-इस्लामपुर के बीच एक-एक जोड़ी ट्रेन चलाई गई। उधर, यूपी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर और पटना के लिए एक-एक जोड़ी, राजगीर से फतुहा और दानापुर के लिए एक-एक जोडसी के समस्तीपुर सहरसा, सोनपुर से छपरा और दानापुर से रघुनाथपुर के लिए एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल चलाई गईं थी।

बिहार में चलने वाली डेमू ट्रेनों की संख्या

डेमू संख्या ट्रेन का नामशुरुआती स्टेशन की टाइमिंगअंतिम स्टेशन की टाइमिंग
05235 बरौनी-सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल9 बजे रात 12:45 बजे रात
05512 सोनपुर-समस्तीपुर डेमू 4:05 सुबह 8:30 सुबह
05236 सोनपुर-बरौनी डेमू 6:30 सुबह 10:20 सुबह
05520 सोनपुर-वैशाली डेमू 7:30 सुबह 9:15 सुबह
05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर डेमू 6:15 सुबह 11:45 सुबह
05519 वैशाली-सोनपुर डेमू 12:15 दोपहर 2:20 दोपहर
05241 सोनपुर-पंचदेवरी डेमू 4:50 शाम 10:15 रात
05511 समस्तीपुर-सोनपुर डेमू 7:30 रात 11:55 रात
05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू 7:05 सुबह 11 दोपहर

बिहार में चलने वाली कुछ मेमू ट्रेनों की संख्या

मेमू ट्रेन की संख्या ट्रेन का नाम शुरुआती स्टेशन की टाइमिंग अंतिम स्टेशन की टाइमिंग
05247 सोनपुर-छपरा मेमू 7:15 सुबह 9:10 सुबह
05248 छपरा-सोनपुर मेमू 9:25 सुबह 11:20 सुबह
03367 कटिहार-सोनपुर मेमू 4:45 सुबह3:20 दोपहर
05245 सोनपुर-छपरा मेमू 3:30 दोपहर 5:30 शाम
03368 सोनपुर-कटिहार मेमू 3:57 शाम 12:35 रात
05246 छपरा-सोनपुर मेमू 5:50 शाम 8:45 रात
03295 बरौनी-पाटिलपुत्र मेमू 6:15 सुबह 10 सुबह
03284 पटना-बरौनी मेमू 8:15 सुबह 1:10 दोपहर
05253 मुजफ्फरपुर-पाटिलपुत्र मेमू स्पेशल 8:05 सुबह 10:25 सुबह
05266 पाटिलपुत्र-दरभंगा मेमू 11:30 दोपहर 6:35 शाम
03283 बरौनी-पटना मेमू 2:05 दोपहर 7:20 शाम
05265 दरभंगा-पाटिलपुत्र मेमू 11:55 दोपहर 7:45 शाम
03203/03204 पटना-पीडीडीयू जंक्शन मेमू8:15 सुबह 4:50 शाम
  • 03207/03208 बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू स्पेशल (Buxar-Pandit Deendayal Upadhyay Junction-Buxar MEMU Special)ट्रेन बक्सर से सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रात 8 बजकर 45 मिनट पर डीडीयू से चलकर रात 11 बजकर 40 मिनट पर बक्सर पहुंचेगी।
  • 03223/03224 फतुहा-राजगीर मेमू स्पेशल (Fatuha-Rajgir MEMU Special) राजगीर से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर चलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 9 बजे फतुहा पहुंचेगी। वापसी में फतुहा से शाम 5 बजकर 20 मिनट पर खुलकर रात 8 बजकर 20 मिनट पर राजगीर पहुंचेगी।
  • 03231/03232 दानापुर-राजगीर मेमू स्पेशल (Danapur-Rajgir MEMU Special) राजगीर से सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर से यह गाड़ी शाम 6 बजकर 20 पर चलकर 10 बजकर 35 मिनट पर राजगीर पहुंचेगी।
  • 03231/03232 दानापुर-राजगीर-दानापुर मेमू स्पेशल (Danapur-Rajgir-Danapur MEMU Special) राजगीर से सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर चलकर रूट के सभी स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दानापुर से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर खुलकर रात 10 बजकर 35 मिनट पर राजगीर पहुंचेगी।
  • 03263/03264 पटना-गया मेमू स्पेशल गया (Patna-Gaya MEMU Special Gaya) से सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर खुलकर सभी रूट के सभी स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से रात 10 बजे चलकर सुबह चलकर रात 12 बजकर 45 मिनट पर गया पहुंचेगी।
  • 03265/03266 पटना-जसीडीह स्पेशल मेमू (Patna-Jasidih Special MEMU) पटना से सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर चलकर रूट के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को उतारते-चढ़ाते हुए शाम 4 बजकर 10 मिनट पर जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में जसीडीह से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर चलकर रात 12 बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंचेगी।
  • 03269/03270 पटना-गया-पटना स्पेशल मेमू (Patna-Gaya-Patna Special MEMU) गया से सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर खुलकर दोपहर 2 बजे पटना पहुंचेगी और वापसी में पटना से 2 बजकर 30 मिनट पर चलकर शाम 5 बजकर 15 मिनट पर गया पहुंचेगी।
  • 03275/03276 पटना-गया-पटना मेमू स्पेशल (Patna-Gaya-Patna MEMU Special) पैसेंजर पटना से सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए दोपहर 12 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में यह गया दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलकर 3 बजकर 45 मिनट पर पटना पहुंचेगी।
  • 03271/03272 पटना-इस्लामपुर-पटना स्पेशल मेमू (Patna-Islampur-Patna Special MEMU)इस्लामपुर से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर चलकर सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी। वापसी में यह मेमू रात 8 बजकर चलकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए रात 11 बजकर 05 मिनट पर इस्लामपुर पहुंचेगी।
  • 05243/ 05244 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर मेमू स्पेशल (Samastipur-Saharsa MEMU Special) समस्तीपुर से सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर खुलकर 12 बजकर 05 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी। वापसी में यह शाम 3 बजकर 55 मिनट पर खुलकर 7 बजकर 45 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी।
  • 05279/05280 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू सहरसा से सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर चलकर 5 बजकर 30 मिनट पर सुपौल पहुंचेगी।
  • 03277/03278 दानापुर-रघुनाथ-पटना मेमू स्पेशल (Danapur-Raghunath-Patna MEMU Special) दानापुर से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर खुलकर दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर रघुनाथपुर पहुंचेगी। यही वापसी में रघुनाथपुर से शाम 4 बजकर 15 मिनट पर चलकर सभी रूट स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए शाम 7 बजकर 45 मिनट पर पटना पहुंचेगी।

क्या है मेमू ट्रेन? (What is MEMU Train)

भारतीय रेलवे की मेमू (Memu) एक इलेक्ट्रिक मल्टूपल यूनिट (EMU) ट्रेन है जो देश के छोटे और मध्यम दूरी वाले मार्गों को कवर करती हैं, जबकि ईएमयू ट्रेनें शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों को कनेक्ट करती हैं। इसके नाम का अर्थ मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट है, जो आरएफसी (RFC) की निर्मित थर्ड जेनरेशन की मेमू है।

मेमू और एमु ट्रेन में क्या अंतर है? (What is Difference Between MEMU-EMU Train)

मेमू का मतलब मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट होता है। एमु के मुकाबले इस ट्रेन में कुछ अधिक एडवांस फीचर्स होते हैं। इसका इस्तेमाल 200 किलोमीटर से अधिक दूरी के रूटों के लिए किया जाता है। हालांकि, एमु ट्रेन की तर्ज पर ही मेमू ट्रेन में हर चार कोच के बाद एक पावर कार लगा होता है, जो ट्रेन में पावर सप्लाई करता है। जिसे एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में पेंटोग्राफ के नाम से जानते हैं।

मेमू और डेमू में क्या अंतर है? (What is Difference Between MEMU and DEMU)

मेमू एक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट होती है, जबकि डेमू (DEMU) डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट होती है। डेमू ट्रेनों को उस रूट पर संचालित किया जाता है, जहां बिजली के तार नहीं पहुंच पाते। इसे हम मल्टीपल यूनिट ट्रेन कह सकते हैं, जो ऑन बोर्ड डीजल इंजन के सहारे चलती है।

मेमू टिकट बुकिंग सिस्टम Memu Ticket Booking System

यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें कि मेमू और डेमू ट्रेन के लिए अनारक्षित टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा नहीं। महज काउंटर के जरिए ही आप टिकट ले सकते हैं। हालांकि, देश के कुछ रेलवे जोन में यूटीएस (UTS) और एटीवीएम जैसे मोबाइल ऐप लॉन्च किए गए हैं। आप वहीं से टिकट बुक कर सकते हैं।

मेमू टिकट प्राइस ( Memu Ticket Price)

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए किलोमीटर के लिहाज से टिकट के दाम निर्धारित किए हैं। अब मेमू ट्रेन से 40 किलोमीटर के सफर के लिए सिर्फ 10 रुपये चुकाने होंगे, इससे पहले इतनी दूरी के लिए 30 रुपये देने होते थे। इसी तरह 40 से 50 किलोमीटर के बीच सफर करने के लिए 15 रुपये और 50 से 80 किलोमीटर के बीच सफर करने के लिए अब महज 20 रुपये देने होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited