Bihar Memu: बिहार में सफर को मिल रही धार, इतनी मेमू ट्रेनें भर रहीं रफ्तार; सस्ते किराये में करें दिनभर सैर

Bihar Memu Trains: बिहार में दैनिक यात्रियों के लिए लोकल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये गाड़ियां राजधानी पटना, गया, छपरा समेत कई मुख्य शहरों तक रोजाना बिहारवासियों का सफर आसान बना रही हैं। आज हम आपके साथ राज्य के विभिन्न रूटों पर चलने वाली मेमू और डेमू ट्रेनों से संबंधित जानकारी साझा कर रहे हैं, जिसमें टाइम टेबल, टिकट प्राइस और स्टेशनों की लिस्ट शामिल होगी।

बिहार मेमू-डेमू लिस्ट

Bihar Memu Trains: बिहारवासियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रेलवे बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन कर रहा है। राज्य से विभिन्न शहरों के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ अब वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) चलाई जा रही हैं। आने वाले समय में राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र में पटना मेट्रो (Patna Metro) भी दौड़ती नजर आएगी। इन सब गाड़ियों के अलावा एक और महत्वपूर्ण ट्रेन प्रोजेक्ट है जो राज्य के भीतर यानी लोकल के तौर पर यात्रियों को रोजाना इस शहर से उस शहर तक की यात्रा कराती हैं। इसे हम मेमू के नाम से जानते हैं। इसके अतिरिक्त डेमू ट्रेनें भी संचालित हैं, जिसे मेमू का ही एक दूसरा रूप कह सकते हैं। इन ट्रेनों का उद्देश्य दैनिक कार्यों से अपने शहर से दूसरे शहर के बीच आवागमन करने वाले लोगों को सेवा प्रदान करना है। इससे व्यापारी, छात्र, दूध और कच्चे माल जैसे धंधों से जुड़े लोग सफर करते हैं। यानी ये लोकल पैसेंजर ट्रेन हैं, जो संबंधित रूट के प्रत्येक स्टेशन या मुख्य स्टेशनों पर स्टॉप लेती हैं। तो चलिए आज हम आपको इन ट्रेनों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने कोशिश करते हैं, जिसमें रूट, स्टेशन स्टॉप, टाइम टेबल और टिकट प्राइस शामिल होगा।

मेमू ट्रेन

बिहार में मौजूदा समय में राजधानी पटना समेत कई रूटों पर पर मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसकी संख्या में समय-समय पर इजाफा भी किया जा रहा है। लेकिन, कोविड काल (Covid Time) के दौरान इनकी संख्या में कटौती कर दी गई थी। लेकिन, हालात सामान्य होने पर इन्हें दोबारा पटरी पर उतारा गया और कई शहरों के बीच नई मेमू चलाकर लोगों को सहूलियत दी गई।

8 नवंबर को 13 मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था। उनमें पटना जंक्शन से गया के लिए रोजाना 3 जोड़ी मेमू ट्रेनें शामिल थीं। जसीडीह-बरौनी-इस्लामपुर के बीच एक-एक जोड़ी ट्रेन चलाई गई। उधर, यूपी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर और पटना के लिए एक-एक जोड़ी, राजगीर से फतुहा और दानापुर के लिए एक-एक जोडसी के समस्तीपुर सहरसा, सोनपुर से छपरा और दानापुर से रघुनाथपुर के लिए एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल चलाई गईं थी।

End Of Feed