रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर अड़े शिक्षामंत्री चंद्रशेखर, सहयोगी JDU बोली- निंदनीय कथन, वापस लें बयान

Chandrashekhar on Ramcharitmanas: श्रीरामचरितमानस पर बिहार के शिक्षामंत्री चन्द्रशेखर द्वारा दिए गए बयान के बाद उठा सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने भी इस पर विवादित बयान से किनारा कर लिया है जबकि जेडीयू ने भी बयान की आलोचना की है।

चंद्रशेखर के बयान से मचा घमासान

Patna News: बिहार (Bihar) के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar ) रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए अपने विवादित बयान पर अड़े हुए हैं। अब उनके साथ पार्टी के कई नेता भी खड़े नजर आ रहे हैं। RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने साफ कहा है कि चंद्रशेखर का बयान सही है हालांकि सीएम नीतीश कुमार अपने शिक्षा मंत्री के बयान से किनारा कर चुके हैं। जेडीयू नेता और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि शिक्षा मंत्री अपना बयान वापस लें। हम उनके बयान की हम निंदा करते हैं।

संबंधित खबरें

बयान पर अड़े चंद्रशेखरवहीं रामचरितमानस पर अपने दिए बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, 'आप मुझे एक वीडियो दिखा दीजिए कि मैंने रामचरितमानस का विरोध किया है। मैंने केवल रामचरितमानस के कुछ छंद का विरोध किया है।' दरअसल शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पटना में नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed