बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट

बिहार में अपराधियों की शामत आने वाली है। मोतिहारी पुलिस जिले के 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रही है, जिनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। इस संबंध में बिहार के नए डीजीपी ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

फाइल फोटो।

बिहार में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार के पदभार संभालते ही बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है। डीजीपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ तैयार रोडमैप की शुरुआत पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कर दी है। यहां अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। नए आपराधिक कानून के तहत जिलेभर के इनामी अपराधी, शराब माफिया, ड्रग्स तस्कर, भू-माफिया समेत जघन्य अपराध में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है।

अपराधियों की लिस्ट बनाने का निर्देश

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया, "सभी थाना को वैसे अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है, जिन्होंने अपराध से अकूत सम्पत्ति अर्जित की है। ऐसे अपराधियों की संपति पुलिस के द्वारा जब्त की जाएगी। नए आपराधिक कानून में पुलिस को अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की शक्ति दी गई है।"

अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

मोतिहारी एसपी ने सभी थानों को दो-दो टॉप अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। एसपी का कहना है कि पहले राउंड में जिलेभर के टॉप-100 अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

End Of Feed