बिहार से डायरेक्ट पहुंचेंगे मुंबई; चलने वाली हैं 10 नई ट्रेनें; 130 KM की रफ्तार से सफर कराएंगी अमृत भारत एक्सप्रेस

Bihar New Trains: बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे 10 नई हाईटेक ट्रेनें चलाने जा रहा है। इनमें से पांच अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express Trains) ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें दिल्ली-पटना अमृत भारत एक्सप्रेस , दरभंगा-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस और भागलपुर-अहमदाबाद अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। 31 जनवरी से कई ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी।

Bihar New Trains.

बिहार में चलेगी 10 नई ट्रेनें

Bihar New Trains: बिहार में रेल यातायात को और मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास जारी है। नई रेलवे लाइनों को बिछाने के साथ अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा है। लेकिन, नए साल के पहले ही महीने में यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है। क्योंकि, भारतीय रेलवे ने 31 जनवरी 2025 से बिहार में 10 नई ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। इन ट्रेनों में 5 अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express Trains) और 5 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। खासकर, उत्तर बिहार के यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही डिमांड को पूरा करने के लिए यह घोषणा की गई है। इन गाड़ियों के चलने से राज्य में रेल यातायात को लेकर काफी सहूलियत होगी। लोग कम समय आरामदायक सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। आइये जानते हैं उन सभी 10 गाड़ियों की बारे में, जो बिहार में यातायात के क्षेत्र में बेहतर साबित होंगी।

ट्रेन का नामट्रेन का रूट
दिल्ली-पटना अमृत भारत एक्सप्रेसदिल्ली-पटना
दरभंगा-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेसदरभंगा-बेंगलुरु
भागलपुर-अहमदाबाद अमृत भारत एक्सप्रेस भागलपुर-अहमदाबाद
मोतिहारी-जयपुर अमृत भारत एक्सप्रेसमोतिहारी-जयपुर
बेगूसराय-कोलकाता अमृत भारत एक्सप्रेस बेगूसराय-कोलकाता
मुजफ्फरपुर-मुंबई एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-मुंबई
गया-चेन्नई एक्सप्रेस गया-चेन्नई
सहरसा-पुणे एक्सप्रेससहरसा-पुणे
सीतामढ़ी-हैदराबाद एक्सप्रेससीतामढ़ी-हैदराबाद
आरा-इंदौर एक्सप्रेसआरा-इंदौर
नई गाड़ियों के संचालन से बिहार के विभिन्न शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सफर का लाभ मिल सकेगा। अभी, यात्रियों की संख्या के लिहाज मध्यम किराये वाले कोच वाली गाड़ियों की खासा कमी है, लिहाजा सामान्य यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर, त्योहारी सीजन में टिकट की मारामारी से जूझना पड़ता है। ऐसे में अगर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी तो यात्रियों को टिकट की उपलब्धता के साथ आसान सफर की सहूलियत मिलेगी।

नई ट्रेनों में क्या सुविधाएं हैं?

नई ट्रेनों में काफी लग्जरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सभी ट्रेनों में फ्री वाई-फाई की सुविधा के साथ प्रत्येक सीट के पास मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा स्वच्छता के लिहाज से बायो टॉयलेट सेट किए जाएंगे। साथ ही ट्रेन सीसीटीवी कैमरों से लैस होगी। खासकर, लंबी दूरी की ट्रेनों में पैंट्री कार की भी सुविधा होगी और सभी श्रेणी के डिब्बों में आरामदायक और एर्गोनॉमिक सीटें लगाई जाएंगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस की स्पीड

जो पांच अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के खाते में आएंगी, उन्हें भी लग्जरी सुविधाओं से लैस किया गया है। इन ट्रेनों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इसमें काफी एलबीएच कोच लगाए गए हैं, जो सुरक्षित के साथ आरामदायक हैं। सीटों की बात करें तो इनमें एसी चेयरकार, एग्जीक्यूटिव चेयर कार और सेकेंड सीटिंग की सुविधा होगी। सबसे खास बात मनोरंजन के लिए ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंच सिस्टम लगाया गया है। साथ रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग के लिए जीएपीएस सिस्टम भी इंस्टॉल किया गया है।

बिहार अमृत भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग

पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस रोजाना पटना से सुबह 6 बजे से खुलकर रात 9 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दरभंगा-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शनिवार दरभंगा से रात्रि 8 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 6 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। भागलपुर-अहमदाबाद अमृत भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन भागलपुर से सुबह 10 बजे खुलकर दूसरे दिन सुबह 8 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

बिहार-न्यू एक्सप्रेस ट्रेन टाइमिंग

वहीं, मुजफ्फरपुर-मुंबई एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर शाम 4 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 2 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अल्टरनेट चलेगी। गया-चेन्नई एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गया से दोपहर 12 बजे खुलकर दूसरे दिन शाम 6 बजे चेन्नई पहुंचेगी।

टिकट कैसे बुक करें?

नई ट्रेनों की टिकट बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं। टिकट बुकिंग 30 दिन पहले से ही शुरू हो जाएगी। ऐसे में अगर दिये गये रूटों पर आपको सफर करना है तो ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited