Bihar DA News: बिहार की नीतीश सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई बैठक में सरकारी सेवकों के लिए सरकार ने महंगाई भत्ता में इजाफा करने का भी निर्णय भी लिया है।

NITISH KUMAR

राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है

बिहार सरकार की ओर से राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने का फैसला लिया गया गौर हो कि कुल 4 फीसद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है मतलब कि डीए को 42 फीसद से बढ़ाकर अब 46 प्रतिशत हो गया है।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 40 एजेंडों पर मुहर लगी जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि आरक्षण से संबंधित एक्ट को संविधान की 9वीं सूची में शामिल करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

कैबिनेट के इस फैसले के बाद राज्य में बिहार के सरकारी कर्मियों और पेंशन धारकों करीब 11 लाख कार्यरत सरकारी कर्मियों और पेंशन धारकों को फायदा मिलेगा,ध्यान रहे कि पहले 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था जो 4 फीसदी बढ़ोतरी हो जाने के बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited