Bihar News: जेनरेटर में से आर रही थी बदबू, तलाशी करने पर 50 लाख की शराब बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Liquor Smuggling In Bihar: बिहार में गया के मुफस्सिल पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए की शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि तस्कर जेनरेटर में छुपा कर शराब तस्करी को अंजाम देने वाले थे। हालांकि, पुलिस को मौके पर कोई भी तस्कर नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bihar News: जेनरेटर में से आर रही थी बदबू, तलाशी करने पर 50 लाख की शराब बरामद, जांच में जुटी पुलिस (Pic: Pixabay)

Liquor Smuggling News In Hindi: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब की तस्करी का खेल चल रहा है। दरअसल, गया के मुफस्सिल पुलिस ने ट्रक पर लोड जेनरेटर सेट से करीब 50 लाख रुपये की शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि शराब को खाली जेनरेटर सेट के अंदर ठूस-ठूस कर रखी गई थीं। वहीं, पुलिस को मौके पर कोई तस्कर नहीं मिला। पुलिस को ट्रक ड्राइवर का भी सुराग नहीं मिला। हालांकि शराब कहां से आई और कहां ले जाया जा रहा था पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौके पर कोई नहीं मिला

दरअसल, मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली कि कइया पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा है, जिसके अंदर से शराब की बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक की घेरा बंदी कर दी। हालांकि पुलिस को ट्रक के अंदर ना तो कोई तस्कर मिला और ना ही ट्रक का ड्राइवर दिखाई दिया। ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को एक भारी भरकम जेनरेटर सेट मिला, जिसके अंदर से शराब की बदबू आ रही थी।

यूपी का था ट्रक

शक होने पर थानाध्यक्ष ने ट्रक को थाने में मंगवाकर जेनरेटर को मिस्त्री की सहायता उसे खोलवाया, तो उसमें शराब के कॉर्टून ही कॉर्टून नजर आए। इसके बाद पुलिस के जवान रात भर काम पर लगे रहें। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया। जानकारों की माने तो, इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि जिस ट्रक पर शराब थी उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी का है। मामले की जांच की जा रही है।

End Of Feed