Bihar News: रामधनी सिंह को दी जा रही थी आखरी सलामी, ऐन मौके पर रायफल दे गई धोखा, बिहार पुलिस की खुल गई पोल
Former Minister Ramdhani Singh Passed Away: बिहार पुलिस की रायफल की एक बार फिर से पोल खुल गई। दरअसल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के राजकीय सम्मान के दौरान पुलिस ने जब बंदूक से सलामी देने के लिए फायर किया तो दस बंदूकों से फायर नहीं हुआ।
Bihar News: रामधनी सिंह को दी जा रही थी आखरी सलामी, ऐन मौके पर रायफल दे गई धोखा, बिहार पुलिस की खुल गई पोल ( File Photo)
Last Rites Of Ramdhani Singh: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह का मंगलवार को निधन हो गया। इसके बाद रोहतास जिले के करगहर के देव खैरा गांव में आज बुधवार को, जब पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के अंत्येष्टि के दौरान राजकीय सम्मान को लेकर जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी तो 12 में से मात्र दो राइफल से ही फायर हुआ, बाकी 10 राइफल से फायर नहीं हो हुआ। इस दौरान DM नवीन कुमार तथा SP विनीत कुमार भी मौजूद रहें। लेकिन दो ही फायर हुए और उसी को सभी फायर मान लिया गया और उसके बाद अंत्येष्टि की शुरुआत की गई।
कई बार दे चुका है धोखा
बता दें इससे पहले भी बिहार सरकार की राइफल कई मौकों पर धोखा दे चुकी हैं। खासकर अंत्येष्टि के दौरान कई बार बिहार सरकार की पुलिस की राइफल फेल हो चुकी हैं। इस बार रोहतास जिला के करगहर के देव खैरा गांव में यह दृश्य देखने को मिला। काफी मशक्कत के बाद भी फायरिंग नहीं हो सकी। जहां एक तरफ पुलिस को हाईटेक करने की बात चल रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की राइफल से फायरिंग भी नहीं हो पा रही है।
मात्र दो ही हुए फायर
दरअसल, पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की मंगलवार को पटना में निधन हो गया। जिसके बाद आज राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव में की गई। इस दौरान राजकीय सम्मान की घोषणा की गई थी, लेकिन जब बंदूक से सलामी दी जाने लगी तो मात्र दो ही फायर हुए, बाकी के दस फायर नहीं हुए। जबकि मौके पर रोहतास के आरक्षी अधीक्षक विनीत कुमार भी मौजूद रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद
भोपाल रेल मंडल से जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, वैष्णो देवी-कटरा और कश्मीर जाना होगा मुश्किल, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में सर्दी का कहर, कोहरे से जनजीवन प्रभावित; कोल्ड डे का अलर्ट
UP Accident: बस्ती में कार और डंपर की जोरदार टक्कर, SI की मौत और हेड कांस्टेबल घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited