Bihar News: रामधनी सिंह को दी जा रही थी आखरी सलामी, ऐन मौके पर रायफल दे गई धोखा, बिहार पुलिस की खुल गई पोल

Former Minister Ramdhani Singh Passed Away: बिहार पुलिस की रायफल की एक बार फिर से पोल खुल गई। दरअसल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के राजकीय सम्मान के दौरान पुलिस ने जब बंदूक से सलामी देने के लिए फायर किया तो दस बंदूकों से फायर नहीं हुआ।

Bihar News: रामधनी सिंह को दी जा रही थी आखरी सलामी, ऐन मौके पर रायफल दे गई धोखा, बिहार पुलिस की खुल गई पोल ( File Photo)

Last Rites Of Ramdhani Singh: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह का मंगलवार को निधन हो गया। इसके बाद रोहतास जिले के करगहर के देव खैरा गांव में आज बुधवार को, जब पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के अंत्येष्टि के दौरान राजकीय सम्मान को लेकर जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी तो 12 में से मात्र दो राइफल से ही फायर हुआ, बाकी 10 राइफल से फायर नहीं हो हुआ। इस दौरान DM नवीन कुमार तथा SP विनीत कुमार भी मौजूद रहें। लेकिन दो ही फायर हुए और उसी को सभी फायर मान लिया गया और उसके बाद अंत्येष्टि की शुरुआत की गई।

संबंधित खबरें

कई बार दे चुका है धोखा

बता दें इससे पहले भी बिहार सरकार की राइफल कई मौकों पर धोखा दे चुकी हैं। खासकर अंत्येष्टि के दौरान कई बार बिहार सरकार की पुलिस की राइफल फेल हो चुकी हैं। इस बार रोहतास जिला के करगहर के देव खैरा गांव में यह दृश्य देखने को मिला। काफी मशक्कत के बाद भी फायरिंग नहीं हो सकी। जहां एक तरफ पुलिस को हाईटेक करने की बात चल रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की राइफल से फायरिंग भी नहीं हो पा रही है।

संबंधित खबरें

मात्र दो ही हुए फायर

दरअसल, पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की मंगलवार को पटना में निधन हो गया। जिसके बाद आज राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव में की गई। इस दौरान राजकीय सम्मान की घोषणा की गई थी, लेकिन जब बंदूक से सलामी दी जाने लगी तो मात्र दो ही फायर हुए, बाकी के दस फायर नहीं हुए। जबकि मौके पर रोहतास के आरक्षी अधीक्षक विनीत कुमार भी मौजूद रहें।

संबंधित खबरें
End Of Feed