Bihar News: देर रात युवक को सांप ने डसा, डॉक्टर की जगह बाबा के पास ले गए परिजन; झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान

Begusarai News: ग्रामीण इलाकों में सांप निकलते रहते हैं। जो कि लोगों के लिए खतरा भी बनते हैं। वहीं डॉक्टरों की सुविधाएं होने के बावजूद लोग अब भी ऐसी स्थिति में अस्पताल की बजाय बाबा को ढूंढते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के बेगूसराय से आया है। जानकारी के अनुसार, सांप के काटने के बाद युवक के परिवार वालों ने झाड़-फूंक करने वाले को बुलाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और युवक की जान चली गई।

झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई युवक की जान

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में देर रात सोते समय एक युवक को सांप ने डस लिया जिसके कारण युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सांप के काटने के बाद युवक के परिवार वालों ने झाड़-फूंक करने वाले को बुलाया लेकिन फायदा ना होने पर युवक का इलाज शुरू हुआ। इलाज के दौरान युवक मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक का पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान सांप युवक के शरीर के अंदर ही छिपा रहा। जब युवक को अंतिम संस्कार के लिए जिले के सिमरिया घाट ले जाया गया तो दाह संस्कार के दौरान सांप युवक के शरीर से बाहर निकला। लोगों के मुताबिक सांप की लंबाई दो फीट के आस-पास थी। सांप की पहचान रसेल वाइपर के रूप में की गई।

युवक के शरीर में ही छिपा रहा सांप

मृत युवक के परिजनों ने दावा किया कि मृतक को जिस सांप ने डसा था, वो युवक के मरने से पहले इलाज के दौरान उसके शरीर में ही छिप गया था। जब मृतक की चिता को मुखाग्नि दी जा रही थी उस वक्त शव के ऊपर से रसेल वाइपर सांप निकला। सभी लोग इस घटना को देखकर हैरान रह गए। हालांकि, सांप के बाहर आते ही लोगों ने उसे मार डाला।

End Of Feed