Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, 40 लाख गरीब बेघरों को फ्री में देगी मकान, यहां पायें पूरी जानकारी

बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य के गरीब बेघरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार प्रदेश के करीब 40 लाख लोगों को पक्का मकान देने के लिए बड़े बजट का ऐलान किया है।

फाइल फोटो

पटना: बिहार सरकार ने गरीब बेघरों के लिए पिटारा खोला है। बुधवार को कैबिनेट बैठक में राज्य के लगभग 40 लाख लोगों को पक्की छत देने के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। इसके अलावा राज्य की जातीय जनगणना में लगभग 94 लाख गरीब परिवार पाये गये हैं, उन सभी परिवारों के एक सदस्य को भी रोजगार के लिए 2 लाख रुपये तक की राशि किश्तों में उपलब्ध करायी जायेगी।

संबंधित खबरें

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की पुनः मांगकैबिनेट में कहा गया है कि देश में पहली बार बिहार में जाति आधारित गणना का काम कराया गया है। जाति आधारित गणना के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति के आंकड़ों के आधार पर अनुसूचित जाति के लिये आरक्षण सीमा को 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया गया है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षण की सीमा को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण की सीमा को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण की सीमा को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। कुल मिलाकर सामाजिक रूप से कमजोर तबकों के लिये आरक्षण सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया है। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण पूर्ववत लागू रहेगा। अर्थात इन सभी वर्गो के लिए कुल आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

94 लाख लोगों को रोजगारजाति आधारित गणना में सभी वर्गों को मिलाकर बिहार में लगभग 94 लाख गरीब परिवार पाये गये हैं। उन सभी परिवार के एक सदस्य को रोजगार के लिए 2 लाख रुपये तक की राशि किश्तों में उपलब्ध करायी जायेगी। वहीं, 63,850 आवासहीन एवं भूमिहीन परिवारों को जमीन क्रय के लिए दी जा रही 60 हजार रुपये की राशि की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही इन परिवारों को मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये दिये जायेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed