Prashant Kishor Health: प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया

Prashant Kishor Health: पीटीआई ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया कि बीपीएससी उम्मीदवारों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया।

प्रशांत किशोर का अनशन

Prashant Kishor Health: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिहार के पटना स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यह घटना तब हुई जब किशोर को 'अवैध' आमरण अनशन के लिए गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा किया गया।

मंगलवार को उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या थी और उन्हें व्यापक चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक डॉक्टर द्वारा उनके घर पर जाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दिए जाने के बाद पार्टी नेताओं ने उन्हें एंबुलेंस से पटना के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

डॉक्टर ने कहा, 'कुछ मेडिकल समस्याएं हैं जिनकी गहन जांच की जानी चाहिए। वह संक्रमण और निर्जलीकरण से पीड़ित हैं। वह कमजोर भी हैं और बेचैनी महसूस कर रहे हैं।' अस्पताल जाने से पहले किशोर ने संवाददाताओं से कहा 'मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा'

End Of Feed