Bihar News: दो अलग-अलग युवकों के शव के ऊपर से गुजरती रही कई ट्रेनें, शव को उठाने में नहीं की किसी ने जहमत

Bihar Train Accident: बिहार में अलग-अलग जगहों पर दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। लेकिन किसी ने भी शव को रेलवे लाइन से उठाने की जहमत नहीं की, जिससे शव के ऊपर से कई ट्रेनें गुजर गई।

Bihar News: दो अलग-अलग युवकों के शव के ऊपर से गुजरती रही कई ट्रेनें, शव को उठाने में नहीं की किसी ने जहमत (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Train Accident In Bihar: बिहार में एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही और काम में ढ़िलाई देने का मामला सामने आया है। दरअसल, बिहार में दो अलग-अलग जगहों पर रेल से कटकर दो युवकों की मौत हो गईं। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना चालक सहित कई रेलकर्मियों को उसी वक्त दी गई, लेकिन किसी ने भी शव को रेलवे लाइन से उठाने की जहमत नही की। शव को उठाने में देरी करने के कारण शव के ऊपर से कई रेल गाड़ियां गुजरती रही।

पुलिस-रेलकर्मियों के बीच समन्वय का अभाव

बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के काफी देर बाद वहां मौके पर आरपीएफ व जीआरपी पहुंची, लेकिन ट्रैकमैन ने शव को रेललाइन के बीच से हटाकर अलग रख दिया था। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति सुंदर राम ने इसकी सूचना तुरंत फोन कर 112 नंबर दी थी, वह नहीं आई। चालक के द्वारा कंट्रोल को सूचना दी गई। इसके एक घंटे बाद स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी को मेमो भेजा गया। बताया जा रहा है कि ऐसा पुलिस और रेलकर्मियों के बीच समन्वय का अभाव में देरी हुई।

12 घंटे बाद उठाया था शव

बता दें पिछले शुक्रवार को भी मिस्काट में बंटी का शव मिला था। उसे भी पुलिस ने 12 घंटे बाद शव को रेलवे लाइन से उठाया था। वहीं, रामदयालु ओवरब्रिज के पास अप आम्रपाली एक्सप्रेस से युवक का पैर कट गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसके ऊपर से भी कई ट्रेनें गुजर गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।

End Of Feed