Bihar Triple Murder Case: समस्तीपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
Bihar Triple Murder Case In Samastipur: बिहार के समस्तीपुर में महज तीन घंटे के अंदर तीन मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। पहला मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है। वहीं, दूसरा मामला रोसरा थाना इलाके का है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन बिहार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Bihar Triple Murder Case: समस्तीपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल (Photo: Pixabay)
Triple Murder Case In Samastipur: बिहार में सुशासन की सरकार है और बिहार के मुखिया अपनी हर सभा में क्राइम से समझौता नहीं करने की बात दोहराते हैं, लेकिन उनके ही सूबे में एक ऐसा जिला है जहां सुशासन दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ती। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि इस सुशासन राज में भी जब जहां और जिसे चाह रहे मौत की घाट उतार दे रहे हैं। अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे और पुलिस हाथ मलते रह जा रही है। अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस अंधेरे में लकीर खींचती नजर आ रही है।
महज तीन घंटे में ट्रिपल मर्डर
दरअसल, बिहार के समस्तीपुर जिले में महज तीन घंटे के अंदर ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। पहली घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव की है, जहां पोल्ट्री कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं दूसरी घटना रोसरा थाना इलाके पांचूपुर का है। गल्ला कारोबारी दो सगे भाइयों को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।
पहला मामला
बताया जा रहा है कि दलसिंहसराय थाना इलाके के मधईपुर में पोल्ट्री फार्म कारोबारी देर शाम अपने पोल्ट्री फार्म पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार बदमाशों ने कारोबारी से दो किलो मुर्गा की मांग की। वहीं, कारोबारी ने कहा कि यहां मुर्गा नहीं सिर्फ अंडा मिलता है। कारोबारी की बात सुनते ही एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर कारोबारी पर दो गोलियां दाग दी और पिस्टल लहराते हुए एनएच-28 की ओर फरार हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में व्यापारी को जख्मी हालात में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान प्रेम कुमार सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल हत्या के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए NH-28 पर शव को रखकर, टायर जला कर, सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरा मामला
दूसरा मामला रोसरा थाना इलाके की पांचूपुर की है, जहां दो सगे भाई गल्ला कारोबारी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों कारोबारी को रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान सुमित चौधरी और अजित चौधरी के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई हैं और गल्ला कारोबारी थे। हालांकि, मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, महज 3 घंटे के अंदर ट्रिपल हत्या के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल उठ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Dausa News: नहीं बच सका बोरवेल में फंसा मासूम, 55 घंटे बाद निकला था बाहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, साहरनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited